Ashes: पूरी तरह से स्टीव स्मिथ के नाम रहा एशेज 2019, बना डाले ये 6 बड़े रिकॉर्ड

बॉल टैम्परिंग के आरोप में एक साल का बैन झेलने के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 4 मैचों की 7 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 774 रन बनाए।

By सुमित राय | Published: September 16, 2019 12:35 PM2019-09-16T12:35:05+5:302019-09-16T12:35:05+5:30

Steve Smith created these 6 big records in Ashes 2019 | Ashes: पूरी तरह से स्टीव स्मिथ के नाम रहा एशेज 2019, बना डाले ये 6 बड़े रिकॉर्ड

स्मिथ ने 4 मैचों की 7 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 774 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsएशेज टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा लिया।इंग्लैंड ने भले ही सीरीज में बराबरी कर ली, लेकिन एशेज 2019 पूरी तरह से स्टीव स्मिथ के नाम रहा।स्टीव स्मिथ ने पूरी सीरीज के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

एशेज टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा लिया। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी मैच गंवाना पड़ा, लेकिन मौजूदा चैंपियन होने की वजह से टीम ने सीरीज अपने पास बरकरार रखी। सीरीज अपने नाम करने में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पूरी सीरीज के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

बॉल टैम्परिंग के आरोप में एक साल का बैन झेलने के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 4 मैचों की 7 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 774 रन बनाए। स्मिथ ने एशेज 2019 के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एशेज 2019 में स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड्स

# एशेज 2019 में स्टीव स्मिथ ने लगातार 6 अर्धशतक लगाया और लगातार 10 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्मिथ ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिसने किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लगातार दस बार 50  या उससे ज्यादा स्कोर बनाए हैं। स्मिथ ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ा। इंजमाम ने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगातार 9 बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाए थे।

# स्मिथ ने 7 पारियों में छह अर्धशतक लगाया और इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लगातार 6 पारियों में अपना छठा 50 प्लस स्कोर बनाया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं, जिन्होने सात पारियों में 5 बार ये कमाल किया था।

# स्मिथ ने सीरीज में 774 रन बनाए और 1994 के बाद एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ब्रायन लारा ने साल 1994 में एक सीरीज में 778 रन बनाए थे। इस दौरान किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 2014-15 में भारत के खिलाफ 769 रन बनाया था।

# 774 रन बनाने के साथ ही स्टीव स्मिथ एशेज टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। यह एशेज में 1989 के बाद बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। एशेज के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 में 974 रन बनाए थे। इसके बाद वैली हैमंड (1928/29 सीरीज में 905 रन), मार्क टेलर (1989 सीरीज में 839 रन) और डॉन ब्रैडमैन (1936/37 सीरीज में 810) का नंबर है।

# स्टीव स्मिथ एक टेस्ट सीरीज में एक बार से ज्यादा 700 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, एवर्टन वीक और गैरी सोबर्स ये कमाल कर चुके हैं।

# स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टीव ने 4 मैचों की 7 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 774 रन बनाए। इससे पहले ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 714 रन बनाए थे।

Open in app