'ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन के ड्राइवर ने की थी बॉल टैम्परिंग'

कई लोगों को यह बात नहीं पच रही है कि ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन को बॉल टैम्परिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं था।

By विनीत कुमार | Updated: March 28, 2018 19:49 IST2018-03-28T19:33:55+5:302018-03-28T19:49:37+5:30

steve smith and david warner banned ball tampering row and twitter reaction darren lehmann | 'ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन के ड्राइवर ने की थी बॉल टैम्परिंग'

डेरेन लेहमन

नई दिल्ली, 28 मार्च: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन टेस्ट के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग के विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर सख्त रवैया अपनाते हुए 12 महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही बॉल टैम्परिंग करने वाले नए खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी 9 महीने का बैन लगाया गया है। यही नहीं, स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट बैन खत्म होने के 12 महीने बाद तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तानी नहीं कर सकेंगे। जबकि वॉर्नर अब कभी भी ऑस्ट्रेलिया की कमान नहीं संभाल सकेंगे।

हालांकि, इन तमाम फैसलों के बीच कई लोगों को यह बात नहीं पच रही है कि ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन को इस बारे में कुछ भी पता नहीं थी। लेहमन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जांच में क्लीन चिट दी है। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बाते हो रही हैं।

इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लेहमन को कुछ भी पता नहीं था!' 


वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'डेरेन लेहमन के ड्राइवर ने यह (बॉल टैम्परिंग) किया था।'






Open in app