SA Vs PAK: डेल स्टेन-रबादा ने पाकिस्तान को पटका, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत

दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 6 विकेट से जीता था।

By विनीत कुमार | Published: January 6, 2019 06:12 AM2019-01-06T06:12:08+5:302019-01-06T06:13:58+5:30

south africa needs 41 runs to win 2nd test against pakistan dale steyn and rabada bags 4 wickets | SA Vs PAK: डेल स्टेन-रबादा ने पाकिस्तान को पटका, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत

डेल स्टेन (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsदूसरी पारी में केवल 294 रन बनाकर ऑलआउट हुआ पाकिस्तानस्टेन और रबादा ने झटके 4-4 विकेट, सीरीज में पाकिस्तान 0-1 से पीछे

पहली पारी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के शतक और फिर तेज गेंदबाजों डेल स्टेन और कागिसो रबादा के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बेहद करीब पहुंच गया है।

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए केवल 41 रनों की दरकार है जबकि दो दिन का खेल अभी बाकी है। खेल के तीसरे दिन 6 विकेट पर 382 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम 431 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसे पाकिस्तान पर 254 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (85/4) और कगिसो रबादा (61/4) की बदौलत मेजबान टीम ने पाकिस्तान को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में केवल 294 रनों पर समेट दिया। 

पाकिस्तान पहली पारी में भी केवल 177 रन बना सका था। बहरहाल, पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में अशद शफिक (88) और बाबर आजम (72) ने अहम पारियां खेली। शान मसूद ने भी 61 रन बनाये। 

इससे पहले मोहम्मद आमिर (88/4) और शाहीन अफरीदी (123/4) की बदौलत पाक टीम दक्षिण अफ्रीका को 431 रन पर रोकने में कामयाब रही। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डु प्लेसिस ने 103 रन बनाये जबकि ऐडन मार्करान ने 78 और टेंबा बेवुमा ने 75 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने तेम्बा बावुमा (75, 162 गेंद में 10 चौके) के साथ मिलकर पांचवें विकेट केलिये 156 रन की भागीदारी निभायी और एक समय 149 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया। 

दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 6 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट जोहान्सबर्ग में 11 जनवरी से खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

Open in app