World Cup 2023: नीदरलैंड से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका कोच रॉब वाल्टर का बयान

By संदीप दाहिमा | Published: October 18, 2023 11:41 AM2023-10-18T11:41:24+5:302023-10-18T11:41:24+5:30

South Africa Coach Rob Walter Blame Defeat to Netherlands on death bowling and poor batting | World Cup 2023: नीदरलैंड से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका कोच रॉब वाल्टर का बयान

Photo - Twitter

googleNewsNext
HighlightsSA vs NED Highlights: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरायावॉल्टर ने कहा खराब शुरूआत का हमें खामियाजा भुगतना पड़ाचार दिन पहले हम बेहतरीन खेल रहे थे लेकिन इस मैच में नहीं खेल सके

ICC World Cup 2023 South Africa vs Netherlands: दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने विश्व कप में नीदरलैंड के हाथों 38 रन से अप्रत्याशित हार के लिये डैथ ओवरों में खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरूआत को दोषी ठहराया है । नीदरलैंड ने वर्षाबाधित मैच में सात विकेट 140 रन पर गंवाने के बाद आठ विकेट पर 245 रन बनाये।

   

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42 . 5 ओवर में 207 रन पर आउट हो गई । इससे पहले अफगानिस्तान ने दिल्ली में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया था । वॉल्टर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ सात विकेट 140 रन पर लेने के बाद मैच पर नियंत्रण हो जाना चाहिये लेकिन ऐसा नहीं कर पाना निराशाजनक है । उसके बाद से मैच हमारे हाथ से निकल गया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी में भी हम 245 रन नहीं बना सके । खराब शुरूआत का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा ।’’ उन्होंने कहा कि दो उलटफेर से साबित हो गया कि विश्व कप में किसी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता। वॉल्टर ने कहा ,‘‘ चार दिन पहले हम बेहतरीन खेल रहे थे लेकिन इस मैच में नहीं खेल सके।

विश्व कप से पहले भी मैने कहा था कि टूर्नामेंट में कोई कमजोर टीम नहीं होती । आप किसी को हलके में नहीं ले सकते। हम एक ईकाई के रूप में नाकाम रहे हैं ।’’ 

Open in app