स्मिथ के बेहतरीन कैच, स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को आगे किया, संकट में न्यूजीलैंड

आस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (143) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक की मदद से 416 रन बनाये और इस तरह से वह अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन आगे है। न्यूजीलैंड की उम्मीद अब टेलर पर टिकी है जिन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिये 76 रन जोड़े। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े बीजे वाटलिंग ने अभी खाता नहीं खोला है।

By भाषा | Published: December 13, 2019 08:36 PM2019-12-13T20:36:37+5:302019-12-13T20:36:37+5:30

Smith's excellent catch, Stark's superb bowling put Australia ahead, New Zealand in crisis | स्मिथ के बेहतरीन कैच, स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को आगे किया, संकट में न्यूजीलैंड

स्टार्क ने 31 रन देकर चार विकेट लिये हैं।

googleNewsNext
Highlightsदिन रात्रि मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाये हैं। स्मिथ का शानदार कैच महत्वपूर्ण मोड़ रहा क्योंकि न्यूजीलैंड ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये।

स्टीव स्मिथ के बेहतरीन कैच और मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा।

स्मिथ ने स्टार्क की गेंद पर स्लिप में अपनी दायीं तरफ हवा में लहराते हुए केन विलियमसन (34) का कैच लिया जो रोस टेलर (नाबाद 66) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे। इसके बाद कीवी टीम लड़खड़ा गयी और उसने इस दिन रात्रि मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाये हैं।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (143) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक की मदद से 416 रन बनाये और इस तरह से वह अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन आगे है। न्यूजीलैंड की उम्मीद अब टेलर पर टिकी है जिन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिये 76 रन जोड़े। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े बीजे वाटलिंग ने अभी खाता नहीं खोला है।

स्मिथ का शानदार कैच महत्वपूर्ण मोड़ रहा क्योंकि न्यूजीलैंड ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर पांच विकेट पर 97 रन हो गया। स्टार्क ने 31 रन देकर चार विकेट लिये हैं। उन्होंने हेनरी निकोल्स (सात) और रात्रिप्रहरी के तौर पर उतरे नील वैगनर (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया।

आस्ट्रेलिया को हालांकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कमी खली जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। हेजलवुड ने अपने पहले ओवर में जीत रावल (शून्य) को पवेलियन भेजा लेकिन अपने दूसरे ओवर में वह केवल दो गेंद कर पाये और रन अप के दौरान खिंचाव आने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा।

स्टार्क ने पारी के पहले ओवर में ही टाम लैथम (एक) को आउट कर दिया था। इससे पहले लाबुशेन आस्ट्रेलियाई पारी के नायक रहे जिन्होंने तेज गर्मी के बावजूद लगभग पांच सत्र तक जमकर बल्लेबाजी की। जब लग रहा था कि वह लगातार तीसरी बार 150 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहेंगे तक वैगनर (92 रन देकर चार) ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

आस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों में स्टार्क ने 30 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से वैगनर के अलावा टिम साउथी (93 रन देकर चार) ने भी चार विकेट लिये।

Open in app