श्रेयस अय्यर-खलील अहमद के दम भारत-ए ने वेस्टइंडीज को 65 रन से दी मात

भारत ए ने वेस्टइंडीज ए की पारी को 35.5 ओवर में 125 रन पर समेट दिया। खलील अहमद ने आठ ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए।

By भाषा | Published: July 12, 2019 02:22 PM2019-07-12T14:22:32+5:302019-07-12T15:11:43+5:30

Shreyas Iyer, Khaleel Ahmed shine as India A beat West Indies A by 65 runs | श्रेयस अय्यर-खलील अहमद के दम भारत-ए ने वेस्टइंडीज को 65 रन से दी मात

श्रेयस अय्यर-खलील अहमद के दम भारत-ए ने वेस्टइंडीज को 65 रन से दी मात

googleNewsNext

श्रेयस अय्यर की 77 रन की पारी के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की धारदार गेंदबाजी के बूते भारत ए पांच मैचों की श्रृंखला के पहले अनौपचारिक एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ए को 65 रन से शिकस्त दी। गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 22 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन अय्यर ने चौथे विकेट के लिए हनुमा विहारी (34) के साथ 95 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 190 (48.5 ओवर में सभी आउट) तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत ए ने इसके बाद वेस्टइंडीज ए की पारी को 35.5 ओवर में 125 रन पर समेट दिया। खलील अहमद ने आठ ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। अय्यर की यह पारी ऐसे समय आई जब विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का शीर्ष और मध्यक्रम पूरी तरह चरमरा गया। उन्होंने 107 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। शुरुआती आठ ओवरों में सलामी बल्लेबाजों रितुराज गायकवाड़ और शुभमान गिल के साथ कप्तान मनीष पांडे के पवेलियन लौटने के बाद अय्यर ने पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाज करते हुए भारतीय पारी को संवारा। वह 36वें ओवर में रन आउट हुए।

वेस्टइंडीज ए के लिए कप्तान रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज अकीन जोर्डन ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ए के शीर्षक्रम को खलील ने झकझोर दिया। उन्हें दीपक चाहर (23 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला। अक्षर पटेल (16 रन पर दो विकेट), राहुल चाहर (32 रन पर दो विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (37 रन पर दो विकेट) की भारतीय स्पिनरों की तकड़ी ने इसके बाद निकले क्रम को सस्ते में समेट दिया। वेस्टइंडीज ए के लिए जोनाथन कार्टर और रोवमैन पावेल ने 41-41 रन की पारी खेली । दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। श्रृंखला का दूसरा अनौपचारिक एकदिवसीय 14 जुलाई को खेला जाएगा।

Open in app