शोएब अख्तर ने बताया कोहली को आउट करने का फॉर्मूला, कहा, 'इससे आउट हो जाएंगे विराट'

Shoaib Akhtar vs Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर वह कोहली को गेंदबाजी करते तो उन्हें आउट कर देते

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 16, 2020 05:29 PM2020-04-16T17:29:30+5:302020-04-16T17:31:35+5:30

Shoaib Akhtar reveals how he would dismiss Virat Kohli | शोएब अख्तर ने बताया कोहली को आउट करने का फॉर्मूला, कहा, 'इससे आउट हो जाएंगे विराट'

शोएब अख्तर ने कहा कि वह कोहली से मुकाबला होने पर उन्हें आउट कर देते (Lokmat Collage)

googleNewsNext
Highlightsमैं कोहली को 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर आउट कर देता: अख्तरअख्तर ने 46 टेस्ट में 178 विकेट लिए साथ ही उन्होंने 163 वनडे में 247 विकेट भी झटके

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। दुनिया में बहुत कम गेंदबाज हैं जिनमें कोहली को आउट करने की क्षमता है। यही वजह कि कोहली अब तक 43 वनडे और 27 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। 

लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि उनके पास टीम इंडिया के कप्तान कोहली को आउट करने का फॉर्मूला है। शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो में बताया कि वह कैसे विराट कोहली को आउट करते। 

अख्तर ने बताया, कोहली को आउट करने का फॉर्मूला

उन्होंने कहा, 'अगर मैं गेंदबाजी करता, तो मैं क्रीज से थोड़ा बाहर से जाऊंगा, और गेंद को उनकी (कोहली) की तरफ फेकूंगा और इसे उनसे दूर ले जाऊंगा ताकि उन्हें ड्राइव करना पड़े।'

उन्होंने कहा, 'अगर ये काम नहीं करता है तो मैं उन्हें 150किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर आउट कर दूंगा।'

अख्तर ने अपने करियर में 46 टेस्ट में 178 विकेट लिए साथ ही उन्होंने 163 वनडे में 247 विकेट भी झटके। शोएब अख्तर को क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है, उन्होंने 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए नया इतिहास रचा था।

इस स्टार पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे महान बल्लेबाजों से रोचक मुकाबला हुआ लेकिन फैंस कोहली vs अख्तर का मुकाबला नहीं देख पाए।

इस समय विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ के बाद नंबर 2 पर हैं।

Open in app