39 के हुए शेन वॉटसन, 2019 आईपीएल फाइनल में घुटना हो गया था खून से लथपथ, फिर भी खेली थी यादगार पारी

Happy Birthday Shane Watson: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन आज अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं, जानिए उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 17, 2020 10:15 AM2020-06-17T10:15:19+5:302020-06-17T10:15:19+5:30

Shane Watson turns 39, Amazing facts about Australian all rounder | 39 के हुए शेन वॉटसन, 2019 आईपीएल फाइनल में घुटना हो गया था खून से लथपथ, फिर भी खेली थी यादगार पारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं (ICC)

googleNewsNext
Highlightsशेन वॉटसन अपने 13 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 59 टेस्ट, 90 वनडे और 58 टी20शेन वॉटसन ने आईपीएल 2018 और 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेली यादगार पारियां

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉटसन को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है। वह आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए भी खेले और आईपीएल 2018 और 2019 में खेली उनकी शानदार पारियों के लिए उन्हें याद किया जाता है। 

17 जून 1981 को क्वींसलैंड में जन्मे शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक गिना जाता है।

शानदार रहा ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन का करियर

मार्च 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 13 साल (2002-2005) लंबे करियर में 59 टेस्ट, 90 वनडे और 58 टी20 समेत कुल 207 इंटरनेशनल मैच खेले और उनमें 10951 इंटरनेशनल रन बनान के साथ ही 291 इंटरनेशनल विकेट झटके ।

वॉटसन ने आईपीएल 2018 फाइनल में चेन्नई के लिए जड़ा था शतक (IPL)
वॉटसन ने आईपीएल 2018 फाइनल में चेन्नई के लिए जड़ा था शतक (IPL)

शेन वॉटसन वनडे में 5000 हजार प्लस रन बनाने और 150 प्लस विकेट लेने का कमाल करने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं। साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन और 250 विकेट का डबल बनाने वाले दुनिया के केवल आठवें खिलाड़ी हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉटसन के शानदार योगदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जड़ा था। 2012 टी20 वर्ल्ड कप में वह मैन ऑफ टूर्नामेंट और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मैन ऑफ मैच रहे।

आईपीएल 2019 फाइनल में घुटना चोटिल होने के बावजूद वॉटसन ने खेली थी यादगार पारी (IPL)
आईपीएल 2019 फाइनल में घुटना चोटिल होने के बावजूद वॉटसन ने खेली थी यादगार पारी (IPL)

आईपीएल में भी वॉटसन ने गाड़े हैं सफलता के झंडे

वॉटसन ने आईपीएल में भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। 2008 से 2019 तक 134 आईपीएल मैचों में वह 4 शतकों और 19 अर्धशतकों की मदद से 3575 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। 

धोनी के नेतृत्व में वॉटसन ने आईपीएल 2018 और 2019 के फाइनल में जोरदार पारियां खेलीं। इनमें से 2018 में अपनी शतकीय पारी से वह चेन्नई को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे लेकिन 2019 में मुंबई के खिलाफ उनकी साहसी पारी के बावजूद चेन्नई की टीम केवल ए रन से मैच हार गई थी। 

आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 179 रन के लक्ष्य के जवाब में वॉटसन ने चेन्नई के लिए महज 57 गेंदों में 117 रन की जोरदार पारी खेलते हुए से 8 विकेट से जोरदार जीत दिलाते हुए चैंपियन बनाया था।

वहीं आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस से मिले 150 रन के लक्ष्य के जवाब में वॉटसन ने गिरते विकेटों के बीच 59 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी खेलते हुए चेन्नई को अकेले दम लगभग जीत दिला दी थी। इस दौरान वॉटसन का घुटना चोटिल हो गया था और उससे खून भी बह रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग जारी रखी। इस साहसिक पारी के लिए चेन्नई की हार के बावजूद वॉटसन की जमकर तारीफ हुई थी। 

Open in app