शाहिद अफरीदी ने 10 पाकिस्तानी क्रिकेटरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर की अपील, कहा, 'वायरस को गंभीरता से लीजिए'

Shahid Afridi, Corona Virus: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए पॉजिटिव पाए गए पाकिस्तानी क्रिकेटरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2020 10:00 AM2020-06-24T10:00:10+5:302020-06-24T10:00:10+5:30

Shahid Afridi appeals to take virus seriously, after 10 Pak cricketers test positive for COVID-19 | शाहिद अफरीदी ने 10 पाकिस्तानी क्रिकेटरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर की अपील, कहा, 'वायरस को गंभीरता से लीजिए'

अफरीदी ने 10 पाकिस्तानी क्रिकेटरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड दौरे के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम के 10 खिलाड़ी पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिवशाहिद अफरीदी ने खिलाड़ियों के जल्द स्वस्थ होने की अपील करते हुए वायरस को गंभीरता से लेने की अपील की

पाकिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट जगत में सबसे पहले तौफीक उमर पॉजिटिव हुए लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इसके बाद पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

अब पिछले दो दिनों से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए पाक टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों शादाब खान, हारिस रऊफ और अंडर-19 वर्ल्ड कप स्टार हैदर अली को सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को सात और खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भाटी, मोहम्मद हसनेन और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं।

इस खबर से पाकिस्तानी फैंस को झटका लगा क्योंकि उनकी टीम को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने हालांकि कहा कि दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।

अफरीदी ने की, 'कोरोना को गंभीरता से लेने की अपील'

पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और देशवासियों से वायरस को बहुत गंभीरता से लेने को कहा है।

अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, 'फखर, इमरान खान, काशिफ, हफीज, हसनेन, रिजवान, वहाब और मलंग के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। कृपया अच्छे से ख्याल रखिए। सभी पाकिस्तानियों से अपील करता हूं कि कृपया वायरस को गंभीरता से लीजिए!''

कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों के बारे में पीसीबी सीईओ वसीम खान ने कहा, 'जो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके साथ सख्ती से पेश आने का वक्त नहीं है है। उनका टेस्ट जारी रहने तक इंतजार कीजिए लेकिन अगर हम ये पाते हैं खिलाड़ियों ने सेल्फ-आइसोलेशन नियम का पालन नहीं किया है तो वे इंग्लैंड नहीं जाएंगे।' 

Open in app