15 साल की शेफाली वर्मा ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की। इस तरह उन्होंने महान क्रिकेटर तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 16 साल और 214 दिन की उम्र में बनाया था।

By भाषा | Published: November 10, 2019 02:34 PM2019-11-10T14:34:59+5:302019-11-10T16:08:35+5:30

Shafali Verma breaks Tendulkar's 30-year-old record | 15 साल की शेफाली वर्मा ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

15 साल की शेफाली वर्मा ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

googleNewsNext

पंद्रह साल की शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 49 गेंद में 73 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने शनिवार को 84 रन से जीत हासिल की।

अपना पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही शेफाली ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के जमाये। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की। इस तरह उन्होंने महान क्रिकेटर तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 16 साल और 214 दिन की उम्र में बनाया था।

हरियाणा की इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने कैरियर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 46 रन की पारी खेली थी।

Open in app