शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर एक टी20 बल्लेबाज, 16 साल की खिलाड़ी ने रचा नया इतिहास

Shafali Verma: भारत की युवा महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 रैकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं, टी20 वर्ल्ड कप में चार मैचों में ठोके हैं 161 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 4, 2020 10:06 AM2020-03-04T10:06:37+5:302020-03-04T10:06:37+5:30

Shafali Verma Becomes No. 1 T20 Batter in ICC batting rankings for women | शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर एक टी20 बल्लेबाज, 16 साल की खिलाड़ी ने रचा नया इतिहास

शेफाली वर्मा बनीं महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsशेफाली वर्मा टी20 में नंबर एक बल्लेबाज बनने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई हैंशेफाली वर्मा अब तक भारत के लिए 18 टी20 मैचों में 485 रन बना चुकी हैं

भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आईसीसी की महिला टी20 रैंकिंग में 19 स्थानों की छलांग लगाते हुए नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। शेफाली महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाली मिताली राज के बाद केवल दूसरी भारतीय बन गई हैं। 

16 वर्षीय शेफाली आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रही हैं और अब तक चार पारियों में 161 रन ठोक चुकी हैं। वह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 18 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 485 रन बना चुकी हैं।  

टी20 वर्ल्ड कप में शेफाली खेल चुकी हैं चार दमदार पारियां

शेफाली ने इस महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29, बांग्लादेश के खिलाफ 39, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 और श्रीलंका के खिलाफ 47 रन की शानदार पारियां खेलते हुए भारत की लगातार चार जीत में अहम योगदान दिया है।

सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाली शेफाली वर्मा न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक बल्लेबाज बनी हैं, जो अक्टूबर 2018 से शीर्ष बल्लेबाज थीं और उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को पिछाड़ते हुए ये स्थान हासिल किया था।

सितंबर 2019 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा अपने खेल से सबको प्रभावित कर चुकी हैं और सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रेट ली जैसे कई महान खिलाड़ी इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर चुके हैं।

Open in app