न्यूजीलैंड दौरा नजदीक, पूर्व बल्लेबाजी कोच ने टीम चयन को लेकर दी ये खास सलाह

By भाषा | Published: January 12, 2020 02:45 PM2020-01-12T14:45:42+5:302020-01-12T14:45:42+5:30

Seam-bowling All-rounder Ideal for New Zealand: Sanjay Bangar | न्यूजीलैंड दौरा नजदीक, पूर्व बल्लेबाजी कोच ने टीम चयन को लेकर दी ये खास सलाह

न्यूजीलैंड दौरा नजदीक, पूर्व बल्लेबाजी कोच ने टीम चयन को लेकर दी ये खास सलाह

googleNewsNext

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को लगता है कि न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम के लिये सीम गेंदबाजी करने वाले ऑल राउंडर की मौजूदगी आदर्श होगी। नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली टीम के ज्यादातर सदस्यों को वह शामिल करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऑल राउंडर विजय शंकर को दो टेस्ट वाली श्रृंखला के लिये टीम में होना चाहिए। शंकर भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गये।

बांगड़ ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘अगर वे 17 खिलाड़ियों के साथ जाते हैं तो एक रिजर्व बल्लेबाज और आलराउंडर के लिये जगह होगी। न्यूजीलैंड की परिस्थितियां सीम गेंदबाजी करने वाले आल राउंडर के लिये आदर्श हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप देखो कि कोलिन डि ग्रैंडहोमे की मौजूदगी से न्यूजीलैंड टीम पर कैसा प्रभाव पड़ा। इसलिये विजय शंकर जैसा खिलाड़ी इस जगह के लिये आदर्श उम्मीदवार हो सकता है, लेकिन इसके लिये उसे फिट होना चाहिए और अगर वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो इससे टीम में सही संतुलन आ जायेगा।’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘इससे भारत की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और पांचवां गेंदबाजी विकल्प भी। ’’ रिजर्व बल्लेबाज के रूप में बांगड़ ने पृथ्वी साव का नाम सुझाया, हालांकि मुंबई का यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण भारत ए के दौरे से हट गया है।

Open in app