पाकिस्तानी कप्तान सरफराज के कमेंट से मोहम्मद आमिर के वर्ल्ड कप चयन पर मंडराए संशय के बादल

Mohammad Amir: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के फॉर्म पर चिंता जताई है, जिसके बाद उनके वर्ल्ड कप खेलने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं

By भाषा | Published: April 7, 2019 04:41 PM2019-04-07T16:41:08+5:302019-04-07T16:41:08+5:30

Sarfraz Ahmed comment cast doubts on Mohammad Amir World Cup selection | पाकिस्तानी कप्तान सरफराज के कमेंट से मोहम्मद आमिर के वर्ल्ड कप चयन पर मंडराए संशय के बादल

सरफराज अहमद ने

googleNewsNext

कराची, 7 अप्रैल: मोहम्मद आमिर के विश्व कप के लिये चयन पर अनिश्चितता बन गयी है क्योंकि कप्तान सरफराज अहमद ने इस अनुभवी बायें हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे अंमैचों में विकेट नहीं लेने के लिये चिंता व्यक्त की है। सरफराज ने एक टीवी चैनल से कहा, 'जब आपका मुख्य गेंदबाज लगातार विकेट नहीं चटका रहा है तो निश्चित रूप से यह कप्तान के लिये चिंता की बात है।' 

ओवल में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आमिर ने टीम की जीत में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे लेकिन इस 26 साल के क्रिकेटर ने तब से 14 वनडे में एक से ज्यादा विकेट नहीं लिया है और इनमें से नौ मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सका है। चयनकर्ता 18 अप्रैल को विश्व कप के लिये पाकिस्तानी टीम की घोषणा करेंगे और सूत्रों का कहना है कि वे 23 अप्रैल को इंग्लैंड जाने के लिये 17 से 18 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करेंगे।

सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इसके अलावा मई में कुछ इंग्लिश काउंटी टीमों के खिलाफ भी कुछ मैच हैं। हर देश 23 मई तक विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम लगभग चुन चुके होंगे तो चयनकर्ता शायद आमिर पर फैसला करने से पहले उनका प्रदर्शन देखना चाहेंगे।' सरफराज ने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि वह (आमिर) विश्व कप टीम में होंगे या नहीं लेकिन हमारी योजना के लिये चीजें स्पष्ट हैं और जब टीम की घोषणा होगी तो सभी को पता चल जायेगा।'

Open in app