टेस्ट को अलविदा कहें और सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें सरफराज अहमद: रमीज राजा

Sarfaraz Ahmed, Ramiz Raja: रमीज राजा ने सरफराज अहमद को सलाह दी है कि वह टेस्ट क्रिकेट छोड़कर सफेद गेंद क्रिकेट पर फोकस करें, सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 12वां खिलाड़ी बनाया गया था

By भाषा | Published: August 12, 2020 06:37 AM2020-08-12T06:37:20+5:302020-08-12T06:37:20+5:30

Sarfaraz Ahmed should retire from test Cricket: Ramiz Raja | टेस्ट को अलविदा कहें और सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें सरफराज अहमद: रमीज राजा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मेंं मैदान में जूते लेकर गए थे सरफराज अहमद (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsपहले टेस्ट में 12ं खिलाड़ी बनाए जाने पर रमीज राजा ने सरफराज अहमद को दी टेस्ट से संन्यास की सलाह रमीज राजा ने कहा कि पूर्व कप्तान का मैदान में ड्रिंक्स लेकर जाना पाकिस्तान में अच्छा नहीं माना जाता

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करना चाहिये। पूर्व कप्तान सरफराज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहले टेस्ट में 12वें खिलाड़ी थे।

रमीज ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ पर कहा, ‘‘मेरे हिसाब से एक बार आप कप्तान रह चुके हैं तो वह ऐसा मानदंड है कि उससे नीचे आकर बेंच पर बैठना मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इसके बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें। सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें जिसमें वह बहुत अच्छे हैं।’’

पूर्व कप्तान का मैदान पर ड्रिंक्स लेकर जाना अच्छा नहीं माना जाता: रमीज राजा 

रमीज ने कहा कि एक पूर्व कप्तान और सरफराज जैसा सीनियर क्रिकेटर ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जाये, यह पाकिस्तान में अच्छा नहीं माना जाता हालांकि क्रिकेट में यह नयी बात नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि जेम्स एंडरसन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर थे तो ड्रिंक्स लेकर आये थे। लेकिन हमारी क्रिकेट तहजीब में इसे अच्छा नहीं माना जाता और खासकर जब आप पूर्व कप्तान हों।’’

Open in app