सचिन ने कोरोना संकट के बीच लोगों से की खास अपील, बताई फैंस के लिए अपनी एकमात्र 'विश'

Sachin Tendulkar: हाल ही में अपना 47वां जन्मदिन मनाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना संकट को देखते हुए फैंस से घर पर रही रहने की अपील की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2020 12:17 PM2020-04-26T12:17:11+5:302020-04-26T12:17:11+5:30

Sachin Tendulkar urges fans to stay at home Amid Coronavirus Pandemic | सचिन ने कोरोना संकट के बीच लोगों से की खास अपील, बताई फैंस के लिए अपनी एकमात्र 'विश'

सचिन ने कोरोना संकट से बचने के लिए लोगों से की घर पर ही रहने की अपील

googleNewsNext
Highlightsआप सबके लिए मेरी यही प्रार्थना है कि आप भी आउट न हों: सचिन तेंदुलकरसचिन ने अपने 47वें बर्थडे पर लोगों की शुभकामनाओं के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

क्रिकेट इतिहास में 100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपने फैंस को उनकी जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है। 

साथ ही सचिन ने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की।

कोरोना संकट के बीच सचिन ने लोगों से की खास अपील

सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी को शानदार शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। सचिन ने लिखा, 'आप सभी को शानदार शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। आपने हमेशा मुझे क्रीज में रहने और आउट नहीं होने की प्रार्थना की। आज आप सबके लिए मेरी यही प्रार्थना है कि आप भी आउट (बाहर ना जाएं) ना हों। घर पर रहें और स्वस्थ रहें।'

सचिन ने शुक्रवार (24 अप्रैल) को अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस समय देश में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है।

हाल ही में सचिन ने घोषणा की थी कि वह कोरोना संकट के समय एक महीने तक 5 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे। साथ ही सचिन ने पिछले महीने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 50 लाख रुपये का दान देने का ऐलान किया था।

दुनिया के अन्य खिलाड़ियों की तरह ही सचिन भी कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए घर पर वक्त बिता रहे हैं।

कोरोना संकट की वजह से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या रद्द हो गई हैं। बीसीसीआई ने भी कोरोना वायरस संकट की वजह से आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

Open in app