सचिन तेंदुलकर ने 9 साल पहले जड़ी थी वनडे की पहली डबल सेंचुरी, पर 'इस वजह' से पूरी रात सो नहीं सके थे

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद पूरी रात सो नहीं सके थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2019 07:40 AM2019-02-24T07:40:50+5:302019-02-24T07:40:50+5:30

Sachin Tendulkar scored 200 runs On this day in 2010, but Could not Sleep after historical knock | सचिन तेंदुलकर ने 9 साल पहले जड़ी थी वनडे की पहली डबल सेंचुरी, पर 'इस वजह' से पूरी रात सो नहीं सके थे

सचिन ने 147 गेंदों में 200 रन की नाबाद पारी खेली थी (AFP)

googleNewsNext

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े हैं। सचिन के करियर में ऐसे कई पल हैं जो फैंस के लिए बेहद यादगार हैं 

24 फरवरी 2010 का दिन भी उन्हीं पलों में से एक हैं। इस दिन सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था। भारत ने इस मैच में 153 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद सचिन पूरी रात सो नहीं सो सके थे, जिसका खुलासा उन्होंने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' में खुद किया है। 

दोहरा शतक जड़ने के बाद सचिन पूरी रात सो नहीं सके थे

सचिन ने बताया, 'होटल वापस, आने पर, बहुत थकान महसूस कर रहा था, सारी उत्तेजना के कारण सो नहीं पा रहा था। बेड पर जगा हुआ लेटा था और फिर मैंने अपना फोन चेक करने का सोचा और देखा कि ये मुझे बधाई देने वाले संदेशों से भरा था, जिसके जवाब देने में मुझे दो घंटे लगे। एक काम जिसे पूरा करने में मुझे दो घंटे लगे। एक ऐसा काम जिसे पूरा करने में मुझे दो दिन लगे थे।'

सचिन ने लिखा है, 'मैं मानता हूं कि मैं ग्वालियर में मेरे न सो पाने की एक और वजह थी। होटेल अथॉरिटीज मेरे और धोनी दोनों को एक-एक सूइट दिया था, जो टीम के बाकी खिलाड़ियों से दूर था। मेरा सूइट काफी बड़ा था और उसमें एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी था।'

सचिन ने लिखा है, 'बाथरूम बड़ा था और एक ग्साल रूम उसे मेन लिविंग रूम से अलग करता था। उसके बाहर बड़े पेड़ थे और रात में, रेशम के पर्दे हवा में झूल रहे थे, मुझे ये कमरा सोने के लिए बहुत आरामदायक नहीं था। कमरे के बाहर घना अंधेरा था, मेरे चारों तरफ की विचित्र आवाजों और दृश्यों ने मुझे सबसे ज्यादा असहज किया था, और मुझे पूरी रात बाथरूम की लाइट जलाकर सोना पड़ा था।' 

सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद पूरी रोत सो नहीं सके थे (bcci)
सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद पूरी रोत सो नहीं सके थे (bcci)

सचिन ने 147 गेंदों में 200 रन की पारी से रचा था इतिहास

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में 24 फरवरी 2010 को खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। भारत के लिए सचिन और सहवाग ने ओपनिंग की थी। लेकिन सहवाग 9 रन बनाकर आउट हो गए। 

इसके बाद सचिन ने दिनेश कार्तिक (79) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 194 रन की दमदार साझेदारी की। पर सचिन की शानदार बैटिंग जारी रही और उन्होंने 90 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना शतक ठोका। सचिन ने अगली 28 गेंदों में 50 रन बनाए दिए और उसके बाद अगले 50 रन तो उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में जड़ दिए। 

सचिन ने 147 गेंदों में 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 200 रन पूरे किए और वनडे इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

सचिन के अलावा इस मैच में एमएस धोनी ने भी 68 रन की नाबाद पारी खेली और भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई और भारत ने 153 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। 
दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 114 रन की शतकीय पारी खेली थी। भारत के लिए श्रीसंत ने 3 और आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा और युसुफ पठान ने 2-2 विकेट लिए थे।

Open in app