IPL 2020: महज 38 गेंदों पर 88 रन जड़ श्रेयस अय्यर ने मचाया तूफान, सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में 38 गेंद में नाबाद 88 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी खुश नजर आए।

By अमित कुमार | Published: October 4, 2020 09:44 AM2020-10-04T09:44:30+5:302020-10-04T10:11:37+5:30

Sachin Tendulkar reacts to Shreyas Iyer thunderous knock in DC v KKR blockbuster | IPL 2020: महज 38 गेंदों पर 88 रन जड़ श्रेयस अय्यर ने मचाया तूफान, सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsश्रेयस अय्यर ने महज 38 गेंदों पर 88 रनों की दमदार पारी खेली।दिल्ली ने आखिर के 10 ओवर में 139 रन बनाकर केकेआर के सामने मजबूत लक्ष्य पेश किया। सचिन तेंदुलकर भी अय्यर की बल्लेबाजी से प्रभावित नजर आए।

 दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शनिवार को केकेआर को हराकर इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने कोलकाता को शाहजाह के मैदान पर एक हाई स्कोरिंग गेम में मात दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए। शारजाह में यह आईपीएल का सबसे बडा़ टीम स्कोर है। इससे पहले इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने 225 रन बनाए थे। 

केकेआर के पास जीत तरह के खिलाड़ी हैं, ऐसा लग रहा था कि दिनेश कार्तिक की टीम जीतकर इतिहास रच देगी। लेकिन कार्तिक की खराब कप्तानी ने ऐसा नहीं होने दिया। वर्ल्ड के बेस्ट टी-20 कप्तान और बल्लेबाज इयोन मॉर्गन को छठे नंबर पर भेजना केकेआर की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। जिस वजह से केकेआर को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने वाले श्रेयस अय्यर ने महज 38 गेंदों पर 88 रनों की दमदार पारी खेली। दिल्ली ने आखिर के 10 ओवर में 139 रन बनाकर केकेआर के सामने मजबूत लक्ष्य पेश किया। सचिन तेंदुलकर भी अय्यर की बल्लेबाजी से प्रभावित नजर आए। सचिन ने अय्यर का हौसला बढ़ाने का काम किया है। सचिन अक्सर युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करते रहते हैं। 

सचिन ने भी ट्वीट कर श्रेयस की तूफानी बल्लेबाजी की तारीफ की है और  ट्वीट में 'बल्ले से जबरदस्त प्रहार' लिखा है। दिल्ली ने केकेआर को 18 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली के पांच विकेट पर 228 रन के जवाब में इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को मैच में लौटा दिया था लेकिन अंत में 18 रन पीछे रह गए। 

Open in app