कोरोना के चलते सचिन तेंदुलकर नहीं मना रहे 47वां जन्मदिन, विराट कोहली ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात

कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में इस वक्त हालात बहुत खराब हैं। इसके चलते सचिन तेंदुलकर अपना 47वां जन्मदिन नहीं मना रहा हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 24, 2020 02:41 PM2020-04-24T14:41:40+5:302020-04-24T14:43:41+5:30

Sachin Tendulkar Birthday: Virat Kohli Heartwarming Message For Master Blaster | कोरोना के चलते सचिन तेंदुलकर नहीं मना रहे 47वां जन्मदिन, विराट कोहली ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात

कोरोना के चलते सचिन तेंदुलकर नहीं मना रहे 47वां जन्मदिन, विराट कोहली ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात

googleNewsNext
Highlights24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर।कोरोना वायरस के चलते इस बार बर्थडे नहीं मना रहे तेंदुलकर।खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई।

सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल को 47 साल के हो गए हैं। भले ही तेंदुलकर कोरोना वायरस से पैदा हुए खराब हालात के चलते इस बार अपना बर्थडे नहीं मनाने का फैसला ले चुके हैं, लेकिन खेल जगत सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन बधाई देने से बिल्कुल भी नहीं चूका है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘‘उस शख्स को जन्मदिन की बधाई, जिसके क्रिकेट के प्रति जुनून ने बहुतों को प्रेरित किया है। पाजी आपको आने वाले बेहतरीन एक साल की शुभकामनाएं।’’

वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशिर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।’’

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘यह सच है कि महान व्यक्ति बल्लेबाजी करते समय भारत में समय रोक सकता था। लेकिन सबसे बड़ी प्रेरणा साचिन पाजी का करियर इन दो तस्वीरों में शामिल है। विशेष रूप से कठिन समय में याद रखने की बहुत जरूरत है कि हर विपत्ति के बाद जीत आती है।’’

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Open in app