SA vs ENG: इंग्लैंड ने रचा नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 143 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा

England Team: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में उतरते ही नया इतिहास रचा, हासिल की खास उपलब्धि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2020 09:40 AM2020-01-17T09:40:41+5:302020-01-17T14:15:44+5:30

SA vs ENG: England achieve historic feat, become first team to play 500 away Test matches | SA vs ENG: इंग्लैंड ने रचा नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 143 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा

इंग्लैंड बना विदेशी धरती पर 500 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में उतरते ही रचा इतिहासइंग्लैंड बना विदेशी धरती पर 500 टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में उतरने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड विदेशी धरती पर 500 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बन गया है। 

संयोग से 143 साल पहले टेस्ट इतिहास का पहला मैच भी 15-19 मार्च 1877 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। 

इंग्लैंड बना विदेश में 500 टेस्ट खेलने वाला पहला देश

विदेशी धरती पर खेले गए इन 500 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 149 में जीत हासिल की है जबकि 182 में उसे पराजय झेलनी पड़ी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड ने अब तक 83 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 32 जीते हैं, 20 हारे हैं और 31 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

विदेशी धरती पर सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 404 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 147 जीते, 125 हारे और 131 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का नंबर आता है, जिन्होंने विदेशी धरती पर क्रमश: 295 और 274 टेस्ट खेले हैं। 

वहीं भारत ने अब तक विदेशी धरती पर खेले 268 टेस्ट में से 51 जीते हैं, 113 हारे हैं और 104 मैच ड्रॉ करवाए हैं। 

इंग्लैंड ने अब तक खेले हैं सर्वाधिक 1021 टेस्ट मैच

कुल मिलाकर इंग्लैंड ने अब तक 1021 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 369 जीते हैं, 304 हारे हैं और 347 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 830 टेस्ट मैच खेलते हुए उनमें से 393 में जीत हासिल की है, 224 हारे हैं और 211 मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज 545 मैच के साथ तीसरे स्थान पर है, जिनमें से उसने 174 मैच जीते हैं, 195 हारे हैं और 175 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

वहीं भारत 540 टेस्ट के साथ चौथे स्थान पर है, जिनमें से उसने 157 टेस्ट जीते, 165 हारे और 217 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

Open in app