कोहली ने खेली टेस्ट क्रिकेट की विराट पारी तो फैंस ने रोहित शर्मा को कर दिया ट्रोल, देखें कैसा रहा रिएक्शन

कोहली की शानदार पारी के बाद फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की, लेकिन इसके साथ लोगों ने रोहित शर्मा को ट्रोल कर दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 04:14 PM2019-10-11T16:14:16+5:302019-10-11T16:29:35+5:30

Rohit Sharma trolled after Virat Kohli double century on Social media | कोहली ने खेली टेस्ट क्रिकेट की विराट पारी तो फैंस ने रोहित शर्मा को कर दिया ट्रोल, देखें कैसा रहा रिएक्शन

कोहली ने खेली टेस्ट क्रिकेट की विराट पारी तो फैंस ने रोहित शर्मा को कर दिया ट्रोल

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने 254 रन बनाकर नाबाद रहे, जो उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है।भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। कोहली ने 254 रन बनाकर नाबाद रहे, जो उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

दोहरा शतक जड़ने के साथ ही कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए और सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। कोहली की इस शानदार पारी के बाद फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की, लेकिन इसके साथ लोगों ने रोहित शर्मा को ट्रोल कर दिया और कोहली से उनके प्रदर्शन की तुलना करने लगे।

इस मैच में कप्तान कोहली ने 336 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 254 रनों की पारी खेली। जबकि पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 35 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।

देखें कैसा रहा सोशल मीडिया का रिएक्शन

भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर घोषित कर दी। कप्तान विराट कोहली 254 रनों पर नाबाद लौटे, जबकि रवींद्र जडेजा (91) के रूप में भारतीय टीम को आखिरी झटका लगा और उनके आउट होते ही कोहली ने पारी घोषित कर दी।

कप्तान कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 336 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के मारे। जडेजा ने 104 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी शतक लगाया और 195 गेंदों पर 16 चौके व दो छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। वहीं अजिंक्य रहाणे 59 और चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए।

Open in app