26 साल के हुए ऋषभ पंत, जानें उनके शानदार करियर के बेहतरीन रिकॉर्ड्स

पंत ने अपने करियर की शुरुआत में ही अधिकतर मैचों में 90 और 100 रनों की शानदार पारी टीम से खेली है। उनके नाम टेस्ट मैच में विकेटकीपर होते हुए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी है।

By आकाश चौरसिया | Published: October 4, 2023 02:48 PM2023-10-04T14:48:25+5:302023-10-04T15:02:30+5:30

Rishabh Pant turns 26 know the best records of his illustrious career | 26 साल के हुए ऋषभ पंत, जानें उनके शानदार करियर के बेहतरीन रिकॉर्ड्स

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsऋषभ पंत का आज 26 वां जन्मदिन है, उनका जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ थावह अभी तक 30 वनडे और 66 टी-20 मैच भारत की ओर से खेल चुके हैंउनके नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी है

नई दिल्ली: एक हाथ से छक्के लगाने के लिए मशहूर क्रिकेटरऋषभ पंत का आज 26 वां जन्मदिन है। उनका जन्म रुड़की उत्तराखंड में हुआ था। इस अवसर पर हम उनके अभी तक के शानदार रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं। 

पंत ने अपने करियर की शुरुआत में ही अधिकतर मैचों में 90 और 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 2018 में 18 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पर्दापण करने के साथ ही महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा। फिर, पंत ने झारखंड के खिलाफ दो धमाकेदार शतक भी जड़े।  यह शतकीय पारी उन्होंने 67 गेंदों पर 135 रन बनाएं। 

सबसे पहले ऋषभ पंत की धुंआधार पारी की बात करते हैं, जब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच में अपना पहला शतक साल 2018 में बनाया। मैच में 7 वें नंबर पर खेलते हुए टीम के लिए 114 रन बटोरे और ब्रिटिश टीम को भारत ने कुल 464 रनों का टारगेट दिया था। 

इसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलते हुए 189 गेंदों पर 159 रन बनाए थे। यह कारनामा उन्होंने सिडनी के प्लेग्रॉउंड में किया। 

टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने 148 की स्ट्राइक रेट से अपने 3000 रन पूरे कर लिए है। पंत दिल्ली से साल 2021 में कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने अंडर-19 में खेलते हुए साल 2016 में शतक बनाया था, जिसने भारत को उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया। इसके बाद दिल्ली कैप्टिल्स ने बिना देरी के उन्हें टीम में अच्छी बोली लगाकर टीम में शामिल किया था।    

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में हुए वन-डे मैच में भी पंत ने उम्दा बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने टीम से खेलते हुए नाबाद 89 रन बनाए थे। 3 मैचों की वन-डे सीरीज में दूसरे मैच में बेहतरीन खेलकर टीम को जीत के मुहाने पर ले आए थे। 

 ऋषभ पंत के टेस्ट मैच में कुल 2271 रन हैं जिसमें उनका हाई स्कोर 159 का रहा है और 73.63 का स्ट्राइक रेट रहा है, 5 शतक, 11 अर्धशतक, 246 चौके, 55 छक्के जड़े हैं। 

साल 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच 2-1 से जीता था, जिसमें ऋषभ पंत ने अहम योगदान दिया। इसके अलावा गाबा टेस्ट मैच में भी उन्होंने भारत के लिए 89 रनों की पारी खेली थी।

वह पहले भारतीय विकेटकीपर है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सेंचुरी लगाई है। पंत के नाम साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 11 कैच लेने का शानदार रिकॉर्ड है। 

2022 की शुरुआत में केप टाउन में भारत के कुल स्कोर में 139 में से अकेले ही 100 रन बनाए थे। खेल में 29 वीं बार उन्होंने ऐसा परफॉर्म किया। फिर इसी वर्ष में ही उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 4 टेस्ट मैच की सीरीज में आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में तेजी से खेलते हुए 146 रन बनाए थे।

Open in app