खराब 'फॉर्म' से बढ़ीं ऋषभ पंत की मुश्किलें, इन दिग्गजों ने कहा, 'उन पर डाला जा रहा है अनावश्यक दबाव'

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वनडे और टी20 में लगातार असफलता ने इस युवा बल्लेबाज पर टीम में अपनी जगह बनाए रखने को लेकर दबाव बढ़ा दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2019 10:31 AM2019-09-20T10:31:53+5:302019-09-20T10:33:31+5:30

Rishabh Pant poor form becomes cause of concern, Is team India losing him | खराब 'फॉर्म' से बढ़ीं ऋषभ पंत की मुश्किलें, इन दिग्गजों ने कहा, 'उन पर डाला जा रहा है अनावश्यक दबाव'

क्या टीम इंडिया जाया कर रही है ऋषभ पंत की प्रतिभा?

googleNewsNext
Highlightsऋषभ पंत 2019 में वनडे-टी20 में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैंपंत अपनी पिछली आठ वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जब ऋषभ पंत महज 4 रन बनाकर आउट हो गए तो उनके चेहरे की निराशा, तकलीफ और चिंता ने ये बयां कर दिया कि इस युवा खिलाड़ी पर किस कदर टीम में अपनी जगह बचाए रखने का दबाव है।  

पंत पिछले काफी समय से वनडे और टी20 क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पर खुद को साबित करने का दवाब बढ़ता जा रहा है। 

2019 में वनडे-टी20 में रनों के लिए तरसे ऋषभ पंत

पंत ने इस साल अपनी आठ वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है और उनका उच्चतम स्कोर 48 रन रहा है। इस दौरान पंत ने आठ वनडे पारियों में 36, 16, 32, 48, 4, 32, 20, 0 के स्कोर के साथ कुल 188 रन ही बनाए हैं।

टी20 में भी उनकी स्थिति कुछ खास अलग नहीं रही है और इस साल अब तक उन्होंने भारत के लिए नौ टी20 मैचों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है। इस दौरान उन्होंने टी20 में 4, 40*, 28, 3, 1, 0, 4, 65*, 4 के स्कोर समेत कुल 148 रन ही बनाए हैं।

पंत को मिल रही है सैमसन जैसे खिलाड़ियों से चुनौती

पंत को सीमित ओवरों में लगातार संजू सैमसन और ईशान किशन से चुनौती मिल रही है जबकि टेस्ट क्रिकेट में भी विकेटकीपिंग में उनसे बेहतर रिद्धिमान साहा किसी भी समय उनकी खराब फॉर्म का फायदा उठाकर अपनी जगह मजबूत कर सकते हैं। सैमसन ने तो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ एक वनडे मैच में 48 गेंदों में 91 रन ठोक दिए और वह पंत के लिए प्रमुख चुनौती बनकर उभरे हैं।

ऋषभ पंत 2019 में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं
ऋषभ पंत 2019 में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं

मोहाली टी20 में पंत के सस्ते में आउट होने के बाद सोशल मीडिया में धोनी को टीम में वापस लाए जाने की मांग उठी थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (धोनी) अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। वह शांत और धैर्यशाली है और भारत को उनके फिनिशिंग टच की जरूरत है।'  

क्या टीम इंडिया गंवा रही है ऋषभ पंत की प्रतिभा?

पंत पर बढ़ते दबाव के बीच ये चर्चा शुरू हो गई है कि ये युवा खिलाड़ी अपने मौके गंवा रहा है या टीम इंडिया उनकी प्रतिभा को जाया कर रही है?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कप्तान कोहली और कोच शास्त्री दोनों ने ही बिना पंत का नाम लिए सख्त लहजे में संदेश दिया था कि युवा खिलाड़ी खुद को साबित करने के लिए  पांच से ज्यादा मौकों के बारे में न सोचें। बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने तो पंत के बारे में यहां तक कह दिया कि टीम को उनकी निर्भीक बल्लेबाजी की जरूरत है न कि लापरवाही भरी बैटिंग की।

टीम मैनेजमेंट पंत पर अनावश्यक दवाब डाल रही है?

अब सवाल ये उठता है कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट उन पर अतिरिक्त दबाव डाल रही है? 

क्रिकबज से बातचीत में पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा, 'उन पर बहुत ज्यादा दबाव डाला जा रहा है। कल जब वह आउट हुए तो आप इसे उनके चेहरे पर देख सकते थे। ऐसा नहीं है कि वह भारतीय टीम में एक दिन में आए हैं। उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलना शुरू किया, रणजी में तिहरा शतक जड़ा और आईपीएल में अच्छा किया। जब एक अच्छा बल्लेबाज खराब दौर से गुजरता है तो वह सिर्फ अपनी फॉर्म गंवाता है। खराब फॉर्म में आपकी तकनीक खराब नहीं होती है, लेकिन तब आप गेंद से नहीं 'परिस्थितियों' से खेलते हैं।'

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर भी उठते रहे हैं सवाल
ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर भी उठते रहे हैं सवाल

पंत की प्रतिभा को संभालने का श्रेय आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स को भी जाता है। इस टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हमारे साथ उनका प्रदर्शन पहले साल उतना अच्छा नहीं था। लेकिन अगले साल वह अलग बल्लेबाज बन गए। एक खिलाड़ी को विकसित होने में वक्त लगता है। अगर आप रोहित शर्मा का उदाहरण देखें तो उन्होंने सेटल होने में वक्त लिया। उन्हें अपना पहला शतक बनाने में लंबा वक्त लगा।' 

आमरे ने कहा, 'उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाए हैं, इसलिए उनकी तकनीक को लेकर समस्या नहीं हो सकती है।'

जडेजा ने कहा, 'पंत पर दबाव बनाना बंद करें'

अजय जडेजा को लगता है कि उनके गलत शॉट चयन को लेकर लगातार चर्चा और उनके प्राकृतिक खेल पर रोक लगाने से पंत सिर्फ भ्रमित ही होंगे। जडेजा चाहते हैं कि लोग पंत के ऊपर अपनी उम्मीदों का भार कम करें। 

उन्होंने कहा, 'अब आपने उन्हें समझदारी से खेलने के लिए कहा है। अब उनकी मानसिकता गेंद को रक्षात्मक तौर पर खेलने की है, लेकिन गेंद हिट करने वाली है, इसलिए आप उसे हिट करना चाहते हैं। अगर उन्हें उसे सामान्य तौर पर खेला होता, तो वह रन बनाते रहते।'

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने क्रिकबज से बातचीत में ऋषभ पंत को लेकर जारी चर्चा पर शानदार बयान दिया, उन्होंने कहा, 'इसमें कोई समस्या नहीं है अगर पंत गलतियां कर रहे हैं। जो महत्वपूर्ण है वह ये कि आप इसे कैसे देख रहे हैं और भविष्य में इसे कैसे संभालेंगे।' 

Open in app