हैट-ट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एगर ने रवींद्र जडेजा को बताया 'रॉकस्टार', कहा, 'उनके जैसा खेलना चाहता हूं'

Ashton Agar: ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने एश्टन एगर ने रवींद्र जडेजा को बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2020 11:39 AM2020-02-22T11:39:55+5:302020-02-22T11:39:55+5:30

Ravindra Jadeja is a rockstar, says Australia Hat-trick hero Ashton Agar | हैट-ट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एगर ने रवींद्र जडेजा को बताया 'रॉकस्टार', कहा, 'उनके जैसा खेलना चाहता हूं'

एश्टन एगर बने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsएश्टन एगर ने कहा कि रवींद्र जडेजा उन्हें प्रेरित करते हैंएगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 24 रन देकर झटके 5 विकेट

ब्रेट ली के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने एश्टन एगर ने कहा है कि वह भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तरह खेलना चाहते हैं। एगर ने जडेजा को 'रॉकस्टार' बताया है। 

एगर और जडेजा के खेल में काफी समानता है, दोनों ही बाएं हाथ के स्पिनर हैं और नंबर 7 पर एक उपयोगी बल्लेबाज हैं। शायद फील्डिंग ही एक ऐसा विभाग है जहां जडेजा एगर पर बीस बैठते हैं। 

एगर ने रवींद्र जडेजा को बताया रॉकस्टार

ESPNcricinfo को दिए एक इंटरव्यू में एगर ने बताया कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर जडेजा के साथ हुई बातचीत ने कैसे उन्हें प्रेरित करने का काम किया। इस बाएं हाथ के स्पिनर का भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था और वह 5.60 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च करने के बावजूद केवल दो ही विकेट ले सके थे।

एगर ने शुक्रवार को हैट-ट्रिक लेने के बाद कहा, 'भारत की सीरीज के बाद मेरी रवींद्र जडेजा से बहुत ही शानदार बातचीत हुई थी। वह दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, मैं वैसे ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं, जैसे वह खेलते हैं।'

एगर ने किया टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

एगर ने शुक्रवार को जोहांसबर्ग में खेले गए टी20 मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को 107 रन से जोरदार जीत दिलाई।

एगर ने रवींद्र जडेजा के बारे में कहा, 'वह एकदम रॉकस्टार हैं, बल्लेबाजी में गेंद की धुनाई करते हैं, तेज फील्डर हैं और गेंद को स्पिन कराते हैं। लेकिन जब वह खेलते हैं तो उनकी उपस्थिति ही शानदार होती है, उनका आत्मविश्वास देखना...उनसे स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात करना, गेंद को स्पिन कराने की कोशिश। जब वह बैटिंग कर रहे हों तो उनका रवैया बेहद सकारात्मक होता है, और यही रवैया वह मैदान में भी लेकर जाते हैं।'

एगर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिया गया 24 रन पर 5 विकेट का प्रदर्शन टी20 में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड जेम्स फॉकनर के नाम था, जिन्होंने 2016 टी02 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Open in app