किंग्स इलेवन पंजाब के बाद अश्विन को मिली इस टीम की कमान, 4 मार्च को खेलेंगे पहला मैच

देवधर ट्रॉफी 2017-18 टूर्नामेंट 4 से 8 मार्च तक इंडिया-ए, इंडिया- बी और विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता कर्नाटक के बीच खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: February 28, 2018 11:07 IST2018-02-28T11:07:39+5:302018-02-28T11:07:39+5:30

Ravichandran Ashwin named India A captain in Deodhar Trophy | किंग्स इलेवन पंजाब के बाद अश्विन को मिली इस टीम की कमान, 4 मार्च को खेलेंगे पहला मैच

Ravichandran Ashwin named India A captain in Deodhar Trophy

भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे और हाल ही में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान बनाए गए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को देवधर ट्रॉफी के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा इंडिया बी की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, जबकि टूर्नामेंट की तीसरी टीम कर्नाटक की अगुवाई करुण नायर करेंगे।

बता दें कि देवधर ट्रॉफी 2017-18 टूर्नामेंट 4 से 8 मार्च तक इंडिया-ए, इंडिया- बी और विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता कर्नाटक के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले जाने हैं और यह सभी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जाएंगे। देवधर ट्रॉफी का पिछला सीजन तमिलनाडु ने जीता था। तमिलनाडु की टीम पिछले विजय हजारे ट्रॉफी की भी चैम्पियन रही थी।


देवधर ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम

4 मार्च- इंडिया ए Vs इंडिया बी
5 मार्च- इंडिया बी Vs कर्नाटक
6 मार्च- इंडिया ए Vs कर्नाटक
8 मार्च- फाइनल

ये होंगी टीमें 

भारत ए : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया और रोहित रायुडू।

भारत बी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेष लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव और रजत पाटीदार।

कर्नाटक :  करुण नायर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविकुमार समर्थ, अनिरुद्ध जोशी, रितेश भटकल, सीएम गौतम (विकेटकीपर), श्रेयष गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, प्रदीप टी, पवन देशपांडे, प्रसिद्ध कृष्णा, प्रवीण दुबे, जगदीश सुचीत, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीनाथ अरविंद, रोनित मोरे, शरथ बीआर, देवदत्त पडिकल

Open in app