लीड्स टेस्ट: पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, पारी और 55 रनों से दी मात

England vs Pakistan: इससे पहले पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट मैच में यह पहली जीत है।

By सुमित राय | Published: June 4, 2018 09:30 AM2018-06-04T09:30:19+5:302018-06-04T09:30:19+5:30

England beat Pakistan by an inning and 55 runs in Leeds test | लीड्स टेस्ट: पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, पारी और 55 रनों से दी मात

England beat Pakistan by an inning and 55 runs in Leeds test

googleNewsNext

लीड्स, 4 जून। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही पारी और 55 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर सीरीज ड्रॉ करा लिया। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 9 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी, जिसे इंग्लैंड ने बराबर कर लिया।

9 महीने में टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली जीत

लगभग नौ महीनों में इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट मैच में यह पहली जीत है। इस दौरान उन्हें आठ मैचों में से छह में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह टीम लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज गवांने से बच गई।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 134 पर ढेर

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को पहली पारी में 174 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 363 रनों का स्कोर खड़ा कर 189 रनों की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में 189 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी और उसे पारी व 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। हक ने 64 गेंदों पर पांच चौकों भी लगाए थे। इसके अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान सलाउद्दीन ने 102 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 33 रन का योगदान दिया। वहीं तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर अजहर अली रहे, जिन्होंने अपनी टीम के स्कोर में 11 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के बल्लेबाजी की हालत यह रही कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल

इंग्लैंट के गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी का एक बार फिर प्रदर्शन दिया और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 134 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे आफ स्पिनर डोमिनिक बेस ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28 रन पर तीन विकेट अपने नाम किया। जेम्स एंडरसन को 35 रन पर दो विकेट और सैम कुरेन व क्रिस वोक्स को एक-एक सफलता मिली। पहली पारी में भी जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को तीन-तीन सफलताएं मिली थी। वहीं सैम कुरेन को एक विकेट मिला था।

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 363 रन

दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम स्कोर में सिर्फ 61 रन ही जोड़ पाई और 363 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान जॉस बटलर ने 34 और सैम कुरेन ने अपनी पारी को 16 रन से आगे बढ़ाया। कुरेन ने 38 गेंदों पर चार चौकों मदद से 20 रन का योगदान दिया। उनका विकेट टीम के 319 के स्कोर पर गिरा। मेजबान टीम ने इसके बाद 344 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड (2) के रूप में अपना नौंवा और 363 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन (5) के रूप में अपना आखिरी विकेट खोया।

जोस बटलर ने एक छोर संभाले रखा और वह अविजित रहे। उन्होंने 101 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 60 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया। मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और हसन अली के हिस्से दो-दो विकेट आए। शादाब खान ने एक विकेट प्राप्त किया।

Open in app