Ranji Trophy: सतीश का नाबाद शतक, विदर्भ ने दिल्ली को 347 रन का दिया टारगेट

दिल्ली ने बड़े लक्ष्य के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाये हैं।

By भाषा | Published: January 21, 2020 07:27 PM2020-01-21T19:27:26+5:302020-01-21T19:29:47+5:30

Ranji Trophy - Round 6, Day 3: Stumps - Delhi need 337 runs | Ranji Trophy: सतीश का नाबाद शतक, विदर्भ ने दिल्ली को 347 रन का दिया टारगेट

Ranji Trophy: सतीश का नाबाद शतक, विदर्भ ने दिल्ली को 347 रन का दिया टारगेट

googleNewsNext

अनुभवी गणेश सतीश के नाबाद शतक की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए लीग मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली के सामने 347 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। सतीश ने नाबाद 100 रन बनाये तथा विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (नाबाद 70) के साथ चौथे विकेट के लिये 148 रन की अटूट साझेदारी की जिससे विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 330 रन बनाकर समाप्त घोषित की। 

दिल्ली ने बड़े लक्ष्य के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाये हैं। स्टंप उखड़ने के समय हितेन दलाल आठ और कुणाल चंदेला दो रन पर खेल रहे थे। इससे पहले सुबह विदर्भ ने बिना किसी नुकसान के 35 रन से आगे खेलना शुरू किया और सहजता से रन बटोरे। दिल्ली को अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की कमी खली जो सोमवार को चोटिल हो गये थे। कप्तान फैज फजल (43) और आरआर संजय (57) ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़े। संजय ने वसीम जाफर (40) के साथ भी 71 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद सतीश और वाडकर ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। दिल्ली की तरफ से ललित यादव, कुलवंत खेजरोलिया और नितीश राणा ने एक - एक विकेट लिया।

उधर कल्याणी में खेले गये ग्रुप ए मैच में बंगाल ने हैदराबाद को पारी और 303 रन से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किये। बंगाल ने मनोज तिवारी (नाबाद 303) के दोहरे शतक की मदद से अपनी पहली पारी सात विकेट पर 635 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

इसके जवाब में हैदराबाद ने सुबह अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 83 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पूरी टीम 171 रन पर सिमट गयी। हैदराबाद की टीम फालोआन के बाद भी केवल 161 रन ही बना पायी। हैदराबाद की तरफ से पहली पारी में जावेद अली ने सर्वाधिक 72 रन बनाये जबकि बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद ने चार तथा अक्षदीप और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये।

अक्षदीप ने दूसरी पारी में चार विकेट हासिल किये जबकि हैदराबाद के लिये रवि तेजा ने 53 रन बनाये। उधर वलसाड में पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 87 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अभी 133 रन पीछे है। इससे पहले गुजरात ने सुबह अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 23 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पूरी टीम 167 रन पर सिमट गयी। क्षितिज पटेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिये।

Open in app