पंजाब पुलिस से बड़ी गफलत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को मारी गोली, मौके पर मौत

By भाषा | Published: May 8, 2020 05:01 PM2020-05-08T17:01:50+5:302020-05-08T17:11:55+5:30

Punjab Police ex-DGP Sumedh Singh Saini seeks anticipatory bail | पंजाब पुलिस से बड़ी गफलत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को मारी गोली, मौके पर मौत

पंजाब पुलिस से बड़ी गफलत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को मारी गोली, मौके पर मौत

googleNewsNext
Highlightsकपूरथला में अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह की मौत।रात में दोस्त को गांव छोड़ने जा रहे थे अरविंदरजीत सिंह।हमला होने की आशंका में पुलिस ने चलाई गोली।

पंजाब के कपूरथला जिले में पुलिस ने कर्फ्य के दौरान वाहन से जा रहे 24 वर्षीय अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और उसके दोस्त को खुद पर हमला होने की आशंका में गोली मार दी, जिससे कबड्डी खिलाड़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार रात लखन के पड्डा गांव की है। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) परमजीत सिंह ने अरविंदरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि एएसआई कार से अपने दोस्त मंगू को गांव छोड़ने जा रहा था तभी रात करीब दस बजे कर्फ्यू लगे इलाके में उसे अपनी ओर एक वाहन आता दिखाई दिया।

पुलिस के मुताबिक एएसआई और उसके दोस्त ने अरविंदरजीत की कार का पीछा किया और कार को रुकने का इशारा किया जिस पर कार रुक गई। अरविंदरजीत और उसका दोस्त कार के नजदीक गए तो परमजीत ने खुद पर हमला होने की आशंका में सरकारी पिस्तौल से चार से पांच गोलियां चला दी, जिससे अरविंदरजीत की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त को जालंधर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो अब खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि एएसआई और अरविंदरजीत की कोई दुश्मनी नहीं थी और यह घटना भ्रम की वजह से हुई। पुलिस ने एएसआई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Open in app