प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए सहवाग, जानें कैसे पूरी फैमिली के साथ कर रहे हैं 'घर से सेवा'

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: May 29, 2020 4:48 PM

Open in App
1 / 10

कोरोना संकट से जूझ रहे मजदूरों की मदद के लिए स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अनोखी पहल की है।

2 / 10

सहवाग ने 'घर से सेवा' नामक मुहिम शुरू की है।

3 / 10

सहवाग लॉकडाउन में घर लौटने को मजबूर और भूख से परेशान प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपने घर में खुद ही खाना बनाकर पैक कर रहे हैं।

4 / 10

उनके इस काम में मां कृष्णा, पत्नी आरती और बच्चों (आर्यवीर और वेदांत) ने भी मदद की।

5 / 10

सहवाग ने इस काम के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से भी प्रवासी मजदूरों की मदद की अपील की है।

6 / 10

सहवाग ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अपने खुद के घर के आराम में खाना पकाने और पैकिंग करने की संतुष्टि और इसे प्रवासी लोगों को वितरित करना बेहद शानदार है, यही #GharSeSewa की सुंदरता है।'

7 / 10

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर भारत समेत पूरी दुनिया में जारी है।

8 / 10

भारत में इससे ने केवल लाखों लोग संक्रमित हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं बल्कि लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो हो गए हैं। 

9 / 10

कोरोना संकट के दौरान पिछलेदो महीने से देश में घोषित लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है, जिनके सामने रोजगार के साथ ही खाने की भी संकट खड़ा हो गया है।

10 / 10

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागप्रवासी मजदूरकोरोना वायरसभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या