आंद्रे रसेल इन दिनों आईपीएल के 12वें सीजन में लगातार अपने बल्ले से निकलते छक्के और चौक्कों से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी जैसम लौरा भी अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर दर्शकों को कायल कर रही हैं।
आंद्रे रसेल की पत्नी जैसम एक जमैका मॉडल है और अपनी सिजलिंग तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।
जैसम अपने पति आंद्रे के ज्यादातर मैच को देखने के स्टेडियम पहुंच जाती हैं।
आंद्रे ने साल 2016 में जैसम से शादी की थी। दोनों कभी भी अपने प्यार को एक दूसरे के लिए जाहिर करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं।
जैसम एक मॉडल होने के साथ साथ अपनी हॉट बॉडी को फ्लॉन्ट करती रहती हैं।
जैसम अक्सर अपनी बिकीनी तस्वीरों का तड़का सोशल मीडिया पर फैंस के बीच लगाती रहती हैं।
जैसम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
इस तस्वीर को देखने के बाद कोई भी अपने नजरें जैसम से हटा नहीं पाएगा।
जैसम की इन बिकीनी तस्वीरों को देख कोई भी उन पर फिदा हो जएगा।