किसने लगाए सबसे अधिक छक्के-चौके, IPL-2018 के 10 सबसे खास रिकॉर्ड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 29, 2018 6:41 PM

Open in App
1 / 10

केन विलियम्सन ने IPL-2018 में 735 रन बनाए। 2016 में कोहली (973) और वॉर्नर (848) के बाद एक सीजन में यह तीसरा सबसे बड़ा कुल रन है।

2 / 10

सबसे ज्यादा रन के मामले में केएल राहुल (659) भले तीसरे स्थान पर हैं लेकिन सबसे अधिक चौके (68) उन्हीं के बल्ले से निकले।

3 / 10

ऋषभ पंत (684) रनों के मामले में केन विलियम्सन के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

4 / 10

सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में ऋषभ पंत सबसे आगे हैं। पंत ने 37 छक्के लगाए।

5 / 10

टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ही रहे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रन बनाए।

6 / 10

फाइनल में नाबाद 117 रन बनाने वाले वॉटसन छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। फाइनल में आठ सहित वॉटसन ने 35 छक्के जड़े।

7 / 10

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 मैचों में 455 रन बनाए। औसत के मामले में वह सबसे आगे रहे जो 75.83 का रहा।

8 / 10

सुरेश रैना ने 15 मैचों में कुल 445 रन बनाए और वह आईपीएल में 5000 रनों से अब केवल 15 रन दूर हैं।

9 / 10

किंग्स इलेवन पंजाब के अंकित राजपूत इस आईपीएल में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे।

10 / 10

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रियू टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए और पर्पल कैप के हकदार बने।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीसुरेश रैनाकेन विलियम्सनकिंग्स XI पंजाबचेन्नई सुपर किंग्सऋषभ पंतकेएल राहुलएंड्र्यू टाय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या