भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए।
चहल ने और कोरियोग्राफर और यू-ट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे लिए।
टीम इंडिया के दिग्गज बॉलर युजवेंद्र चहल ने शादी के एक दिन बाद अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
ये फोटो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सबकुछ काफी प्यारा और खूबसूरत था...इंगेजमेंट डे.'
इन तस्वीरों में युजवेंद्र चहल और उनकी यूट्यूबर पत्नी धनाश्री वर्मा बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।
चहल और धनश्री ने इस साल अगस्त में अपनी सगाई से पहले एक-दूसरे को डेट भी किया था और फिर एक-दूसरे का होने का फैसला किया था।
युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।
माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने शादी के लिए इस वक्त का चयन किया है।