Ind vs WI: ऋषभ पंत, दीपक चाहर का कमाल, भारत ने वेस्टइंडीज को हारकर सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 07, 2019 1:11 PM

Open in App
1 / 7

भारतीय क्रिकेट टीम ने गयाना में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।

2 / 7

पहले मैच में शनिवार को चार विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारत ने रविवार को दूसरा मैच डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 22 रन से जीता था।

3 / 7

कोहली 45 गेंदों में 6 चौके की मदद से 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

4 / 7

ऋषभ पंत ने 42 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 65 रनों की पारी खेली।

5 / 7

दीपक ने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। इस तेज गेंदबाज ने सुनील नारायण (दो) को हवा में कैच देने के लिए मजबूर किया और फिर एविन लुईस (10) और शिमरोन हेटमायर (एक) को पगबाधा आउट करके वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 14 रन कर दिया।

6 / 7

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने किरोन पोलार्ड (58) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 32) की शानदार पारी की बदौलत भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था।

7 / 7

भारत ने साल 2018-19 के दौरान वेस्टइंडीज को लगातार 6 मैचों में मात दी है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीऋषभ पंतदीपक चाहरभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमकीरोन पोलार्डकार्लोस ब्रेथवेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या