PCB ने उठाया कदम, मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कोच बनाया

ल के महीनों में सेंटर में काफी सुधार हुआ है। पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान को हाल में इसका निदेशक बनाया गया था...

By भाषा | Published: August 14, 2020 07:01 PM2020-08-14T19:01:21+5:302020-08-14T21:29:53+5:30

PCB ropes in Yousuf, Razzaq as coaches of its High Performance Centre | PCB ने उठाया कदम, मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कोच बनाया

PCB ने उठाया कदम, मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कोच बनाया

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लाहौर में स्थित अपने हाई परफोरमेंस सेंटर के लिये पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ और हरफनमौला अब्दुल रज्जाक को कोच नियुक्त किया। पीसीबी के सूत्र के अनुसार यूसुफ और रज्जाक के अलावा एक अन्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बासित अली को भी सेंटर में कोच के स्थान की पेशकश की गयी।

मीडिया से बात करते हुए यूसुफ ने बाद में पुष्टि की कि उन्हें इस पद की पेशकश की गयी थी और वह इसे स्वीकार करके खुश हैं। हाल के महीनों में सेंटर में काफी सुधार हुआ है। पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान को हाल में इसका निदेशक बनाया गया था।

सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट परफोरमेंस निदेशक डेविड पार्सन्स की सेवायें भी ली हैं जो इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड की अकादमी में 2006 से स्पिन गेंदबाजी कोच भी थे। ’’

 

 

Open in app