पीसीबी की 2023 से 2031 के दौरान होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए यूएई के साथ बोली लगाने की योजना

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2023 से 2031 के दौरान होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए यूएई के साथ मिलकर बोली लगाने पर विचार कर रहा है, उसे एक-दो प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिलने की उम्मीद है

By भाषा | Published: April 16, 2020 08:57 AM2020-04-16T08:57:52+5:302020-04-16T08:57:52+5:30

PCB plans to bid for ICC events with UAE for 2023 to 2031 cycle | पीसीबी की 2023 से 2031 के दौरान होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए यूएई के साथ बोली लगाने की योजना

पीसीबी बना रहा है यूएई के साथ मिलकर आईसीसी टूर्नामेंट की बोली लगाने की योजना

googleNewsNext
Highlightsसच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिले: पीसीबी अध्यक्षपीसीबी 2023 से 2031 के दौरान होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट की मजेबानी के लिए लगाए बोली

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी के अनुसार वह संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) के अध्यक्ष के साथ मिलकर आईसीसी की छह प्रतियोगिताओं में से पांच के लिये संयुक्त बोली लगाने की योजना बना रहा है।

पीसीबी 2023 से 2031 के बीच होने वाली आईसीसी प्रतियोगिताओं में बोली लगाने की कोशिश करेगा और वह इनमें से कम से कम एक या दो हासिल करने की उम्मीद कर रहा है।

मनी ने पीसीबी पोडकास्ट में कहा, ‘‘हमने छह में से पांच प्रतियोगिताओं की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की थी और सच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा नहीं मिलें। लेकिन हमने इसके लिये एक अन्य देश के साथ संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है ताकि एक साथ बोली लगाने से मेजबानी का मौका बढ़ जायेगा लेकिन इसके लिये सहयोग की जरूरत है।’’ 

Open in app