Eng vs Aus: इंग्लैंड से मिली शिकस्त के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, कहा- इस हार को पचाना मुश्किल

कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को इस तरह की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि 2023 में भारत में विश्व कप में ऐसी ही पिचों से सामना होगा । 

By भाषा | Published: September 14, 2020 12:10 PM2020-09-14T12:10:43+5:302020-09-14T12:10:43+5:30

Pat Cummins pain after Lost match said this defeat is difficult to digest | Eng vs Aus: इंग्लैंड से मिली शिकस्त के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, कहा- इस हार को पचाना मुश्किल

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड की तरफ से वोक्स, आर्चर और कुरन ने 3-3 विकेट हासिल किए।इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर मैन ऑफ द मैच रहे।

England vs Australia, 2nd ODI: आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दो बार जीत के करीब पहुंचकर मिली हार को पचाना बहुत मुश्किल है । इंग्लैंड ने आठ विकेट 149 रन पर गंवाने के बाद नौ विकेट पर 231 रन बनाये । इसके बाद आस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत करके दो विकेट पर 144 रन बना लिये थे लेकिन पूरी टीम 207 रन पर आउट हो गई ।

तीन मैचों की श्रृंखला अब 1 . 1 से बराबर है । कमिंस ने कहा ,‘‘ मैं इस मैच के फुटेज देखूंगा । हमें 40वें ओवर तक लगा था कि मैच हमारी गिरफ्त में है लेकिन फिर पासा पलट गया । हमें उन्हें 200 रन पार करने देना नहीं चाहिये था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस हार को पचाना मुश्किल है । हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी 10 ओवर में अतिरिक्त 40 . 50 रन दे दिये ।’’ कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को इस तरह की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि 2023 में भारत में विश्व कप में ऐसी ही पिचों से सामना होगा । 

इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों की बदौलत ही वह इस मैच को जीतने में सक्षम रहे। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर मैन ऑफ द मैच रहे। इंग्लैंड की तरफ से वोक्स, आर्चर और कुरन ने 3-3 विकेट हासिल किए। राशिद को भी एक सफलता मिली। 

Open in app