पार्थिव पटेल का खुलासा, विराट कोहली को दी थी इस खिलाड़ी को आरसीबी में शामिल करने की सलाह, पर मुंबई ने मार ली बाजी

Parthiv Patel: टीम इंडिया के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे उन्होंने विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए खरीदने की सलाह दी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2020 09:20 AM2020-05-22T09:20:59+5:302020-05-22T09:58:32+5:30

Parthiv Patel reveals he told Virat Kohli to get Jasprit Bumrah in RCB | पार्थिव पटेल का खुलासा, विराट कोहली को दी थी इस खिलाड़ी को आरसीबी में शामिल करने की सलाह, पर मुंबई ने मार ली बाजी

पार्थिव पटेल ने कोहली को दी थी बुमराह को आरसीबी में शामिल करने की सलाह (IPL)

googleNewsNext

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से बुमराह को नीलामी में खरीदने की सलाह दी थी।

जसप्रीत बुमराह को वर्तमान में क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है। इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने सबसे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए खुद की पहचान बनाई थी। वह मुंबई के साथ 2013 से हैं और अब तक 77 मैचों में 82 विकेट ले चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बुमराह मुंबई के बजाय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल सकते थे।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फैन कोड के हालिया एपिसोड लॉकडाउनबट नॉटआउट में पार्थिव से बुमराह के बारे में सवाल किया गया था।

पार्थिव ने कोहली को दी थी बुमराह को आरसीबी के लिए खरीदने की सलाह

अपने जवाब में पार्थिव ने कहा, 'मुझे विदर्भ के खिलाफ उनका डेब्यू मैच याद है। मुझे याद है कि मैंने जॉन राइट से बात की थी, मैंने राहुल सांघवी से बात की थी, मैंने उनके मुंबई इंडियंस के लिए चुने जाने से पहले विराट से भी बात की थी। मैं आरसीबी में था और मैंने विराट को बताया था कि यही वह खिलाड़ी है, जिसे हमें चुनना चाहिए।'

पार्थिव ने कहा, 'हां निश्चित तौर पर मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को पीछे छोड़ा और वह मुंबई के खाते में गए। मैंने जॉन राइट से भी कहा था कि ये खिलाड़ी खास बन सकता है।'

जसप्रीत बुमराह वर्तमान में गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर हैं जबकि टेस्ट रैंकिंग में वह सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं जिनमें 20.3 के औसत से 68 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने अब तक 64 वनडे मैचों में 24.4 के औसत से 104 विकेट लिए हैं। बुमराह ने साथ ही भारत के लिए 50 टी20 मैचों में 26.6 के औसत से 59 विकेट लिए हैं। 

Open in app