Pakistan Vs Hong Kong, Asian Games 2023: पाकिस्तान ने हांगकांग को 68 रन से रौंदा, 92 पर टीम ढेर

Pakistan Vs Hong Kong, Asian Games 2023: हांगकांग की टीम 18.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई। हांगकांग के आयुष शुक्ला ने चार विकेट लिए, जबकि पाकिस्तान एक समय 76/3 पर था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 3, 2023 04:23 PM2023-10-03T16:23:54+5:302023-10-03T16:24:48+5:30

Pakistan Vs Hong Kong, Asian Games 2023, Men's Cricket Quarter-final PAK Win By 68 Runs As It Happened | Pakistan Vs Hong Kong, Asian Games 2023: पाकिस्तान ने हांगकांग को 68 रन से रौंदा, 92 पर टीम ढेर

file photo

googleNewsNext
Highlightsनिचले क्रम में आमेर जमाल ने 41 रन की पारी खेली। हांगकांग ने शानदार शुरुआत की।गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था और वे 92 रन पर ढेर हो गए।

Pakistan Vs Hong Kong, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को जोरदार झटका दिया। 68 रन से रौंद डाला।  पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। 

जवाब में हांगकांग की टीम 18.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई। हांगकांग के आयुष शुक्ला ने चार विकेट लिए, जबकि पाकिस्तान एक समय 76/3 पर था। निचले क्रम में आमेर जमाल ने 41 रन की पारी खेली। हांगकांग ने शानदार शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था और वे 92 रन पर ढेर हो गए।

पिछली बार जब पाकिस्तान ने टी20ई क्रिकेट में हांगकांग का सामना किया था, तो यह मुकाबला 30.4 ओवर तक चला था और हांगकांग ने इस प्रारूप में रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। वह सितंबर 2022 में शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में एक एशियाई कप ग्रुप स्टेज मैच में था। 

दोनों देश की टीमः

पाकिस्तान: कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर यूसुफ, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मुहम्मद अखलाक, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), मिर्जा ताहिर बेग, अरशद इकबाल, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर , सुफियान मुकीम।

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), मुहम्मद खान (विकेटकीपर), बाबर हयात, शिव माथुर, नसरुल्ला राणा, अकबर खान, एहसान खान, अनस खान, मोहम्मद गजनफर, नियाज अली, आयुष शुक्ला, हसन खान मोहम्मद, शाहिद वासिफ, आदिल महमूद, हमीद खान।

Open in app