Pakistan vs Hong Kong: हांगकांग को 155 रनों से हराकर पाकिस्तान सुपर फोर में, हांगकांग को 38 रनों पर किया ढेर

पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में हांगकांग टीम महज 38 रनों पर ही सिमट गई।

By रुस्तम राणा | Published: September 2, 2022 10:26 PM2022-09-02T22:26:47+5:302022-09-02T22:50:04+5:30

Pakistan vs Hong Kong Asia Cup 2022 Pakistan won the match by | Pakistan vs Hong Kong: हांगकांग को 155 रनों से हराकर पाकिस्तान सुपर फोर में, हांगकांग को 38 रनों पर किया ढेर

Pakistan vs Hong Kong: हांगकांग को 155 रनों से हराकर पाकिस्तान सुपर फोर में, हांगकांग को 38 रनों पर किया ढेर

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर हांगकांग को दिया था 194 रनों का लक्ष्यरिजवान ने बनाए नाबाद 78 रन, फखर जमां ने खेली 53 रनों की पारी पाक गेंदबाज शादाब खान ने लिए 4 विकेट, मोहम्मद नवाज ने 3 और शाह ने झटके 2 विकेट

Pakistan vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर फोर में अपनी जगह बना ली है। अब इस टूर्नामेंट पाकिस्तान रविवार को भारत से दोबारा भिड़ेगा। पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे हांगकांग के बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरह ढह गए। इस मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। 

जिसके चलते पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर बोर्ड को मजबूत किया। हालांकि कप्तान बाबर आजम अपना विकेट जल्दी खो बैठे उन्होंने महज 9 रन बनाए और अहसान खान को अपना कैच थमा बैठे। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमा ने अच्छी बैटिंग की और एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 53 रन जोड़े। जबकि खुशदिल ने महज 15 गेंदों मे 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 193 तक पहुंचाया। हांगकांग की तरफ से दोनों विकेट अहसान खान ने लिए।

इसके बाद गेंदबाजी में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। गेंदबाज शादाब खान ने 4 विकेट, मोहम्मद नवाज ने 3, नशीम शाह ने 2 और शहनवाज दहानी ने 1 विकेट अपने नाम किया। हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाए।

बता दें कि टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह स्कोर किसी भी टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम 60 रनों पर पाकिस्तान के खिलाफ ढेर हो गई थी। वहीं इसी फॉर्मेट में हांगकांग का यह अब तक सबसे कम टोटल है।    

Open in app