Pakistan vs England 2022: रावलपिंडी, मुल्तान के बाद कराची में एक और शतक, ब्रूक का धमाका, 150 गेंद, 111 रन, 8 चौके और 3 छक्के, इंग्लैंड को 50 रन की बढ़त

Pakistan vs England 2022: पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे। यार्कशर के रहने वाले 23 वर्षीय ब्रूक ने 150  गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए।  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2022 07:18 PM2022-12-18T19:18:39+5:302022-12-18T19:19:27+5:30

Pakistan vs England 2022 Harry Brook Century in Karachi Rawalpindi, Multan 111 runs 150 balls 8 fours 3 sixes ENG 354 PAK 304- 21 | Pakistan vs England 2022: रावलपिंडी, मुल्तान के बाद कराची में एक और शतक, ब्रूक का धमाका, 150 गेंद, 111 रन, 8 चौके और 3 छक्के, इंग्लैंड को 50 रन की बढ़त

अबरार अहमद पर कवर क्षेत्र में चौका जड़कर अपना तीसरा शतक पूरा किया।

googleNewsNext
Highlightsरावलपिंडी और मुल्तान में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में भी शतक लगाए थे।अबरार अहमद पर कवर क्षेत्र में चौका जड़कर अपना तीसरा शतक पूरा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज वेन फोक्स ने ब्रूक का अच्छा साथ दिया।

Pakistan vs England 2022: हैरी ब्रूक के लगातार तीसरे टेस्ट मैच में शतक और पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान ने इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबर कर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 354 रन बनाकर 50 रन की बढ़त हासिल की।

स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिये। अब्दुल्ला शफीक 14 और शान मसूद तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे। यार्कशर के रहने वाले 23 वर्षीय ब्रूक ने 150  गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। ब्रूक ने इससे पहले रावलपिंडी और मुल्तान में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में भी शतक लगाए थे।

उन्होंने चाय के विश्राम से ठीक पहले स्पिनर अबरार अहमद पर कवर क्षेत्र में चौका जड़कर अपना तीसरा शतक पूरा किया। श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज वेन फोक्स ने ब्रूक का अच्छा साथ दिया। यह दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।  फोक्स ने 121 गेंद की पारी में छह चौके की मदद से 64 रन बनाये।

जब वह नौ रन पर खेल रहे थे तब मैदानी अंपायर जोएल विलसन ने उन्हें कैच आउट दे दिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया। मार्क वुड (35) और ओली रोबिनसन्स (29) बल्ले से उपयोगी पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट में वापसी कर रहे बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली और अबरार ने चार-चार विकेट लिये।

अबरार ने इससे पहले मुल्तान में अपने पदार्पण टेस्ट में 11 विकेट चटकाये थे। इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में कप्तान बेन स्टोक्स (26) का विकेट गंवाया जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 145 रन हो गया था। ब्रूक और फोक्स ने यहीं से शतकीय साझेदारी निभाई। स्टोक्स तीसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए थे। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए।

बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने बेन डकेट (26) और जो रूट (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया जबकि रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद ने ओली पोप (51) को अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद बोल्ड किया। इंग्लैंड ने सुबह एक विकेट पर सात रन से आगे खेलना शुरू किया। पोप और डकेट ने तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया।

वसीम ने अपने पहले दो ओवरों में 19 रन दिए जिसके बाद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनरों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई। अबरार ने डकेट को पगबाधा आउट किया जबकि अगली गेंद पर रूट को भी पवेलियन भेजा। आगा सलमान ने स्लिप में उनका कैच लपका।

पोप ने नोमान पर कवर प्वाइंट क्षेत्र में चौका लगाकर 63 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अबरार की तेजी से स्पिन लेती गेंद उनकी गिल्लियां नीचे गिरा गई। इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच 74 रन से और मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच 26 रन से जीता था। इंग्लैंड की टीम ने श्रृंखला के पहले दोनों टेस्ट मैच जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली है।

Open in app