फखर जमान-इमाम की तूफानी बैटिंग में उड़ा जिम्बाब्वे, पाकिस्तान ने चौथे वनडे में 244 रन से रौंदा

Pakistan beat Zimbabwe: पाकिस्तान ने चौथे वनडे में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 244 रन से दी करारी शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2018 10:39 AM2018-07-21T10:39:16+5:302018-07-21T10:45:26+5:30

Pakistan thrash Zimbabwe by 244 runs in 4th ODI, Fakhar Zaman and Imam-ul-Haq scripts history | फखर जमान-इमाम की तूफानी बैटिंग में उड़ा जिम्बाब्वे, पाकिस्तान ने चौथे वनडे में 244 रन से रौंदा

इमाम उल हक और फखर जमान

googleNewsNext

बुलावायो, 21 जुलाई: पाकिस्तान ने इमाम उल हक और फखर जमान के शानदार शतकों और पहले विकेट के लिए कई गई रिकॉर्ड 304 रन की साझेदारी की बदौलत जिम्बाब्वे को शुक्रवार को खेले गए चौथे वनडे में 244 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के 50 ओवर में 399/1 के स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 42.4 ओवर में 155 के स्कोर पर सिमट गई। 

जमान की 210 रन की नाबाद पारी और इमाम की 113 रन की जोरदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में एक विकेट पर 399 रन का स्कोर खड़ा किया जो उसका वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 ओवर में 304 रन जोड़ते हुए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम था जिन्होंने पहले विकेट के लिए 286 रन जोड़े थे। 

156 गेंदों में 210 रन की तूफानी नाबाद पारी खेलने वाले फखर जमान सईद अनवर के 194 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पाकिस्तान के लिए वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने। 

पढ़ें: पाकिस्तानी जोड़ी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, 304 रन ठोकते हुए की वनडे की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

जीत के लिए मिले 400 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने जरा भी टिक नहीं पाई और 155 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे के लिए डोनाल्ड ट्रिपानो ने सबसे अधिक 44 और एल्टन चिगुंबरा ने 37 रन पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि उस्मान खान और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए।

पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बुलावायो में ही 22 जुलाई को खेला जाएगा। 

Open in app