...तो क्या PCB से एक पद छोड़ देंगे मिस्बाह-उल-हक, जहीर अब्बास ने भी दे डाली हिदायत

महान क्रिकेटर जहीर अब्बास का मानना है कि दो प्रमुख पदों को स्वीकार करने से आप पर काफी दबाव पड़ता है...

By भाषा | Published: September 8, 2020 01:44 PM2020-09-08T13:44:54+5:302020-09-08T13:51:59+5:30

Pakistan Great Zaheer Abbas Tells Misbah-Ul-Haq To Choose Give Up One Role | ...तो क्या PCB से एक पद छोड़ देंगे मिस्बाह-उल-हक, जहीर अब्बास ने भी दे डाली हिदायत

...तो क्या PCB से एक पद छोड़ देंगे मिस्बाह-उल-हक, जहीर अब्बास ने भी दे डाली हिदायत

googleNewsNext

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जहीर अब्बास ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक को सलाह दी है कि अगर वह सफल होना चाहते हैं, तो उन्हें इन दोनों में से सिर्फ एक जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

जहीर ने ‘क्रिकेट बाज’ से कहा, ‘‘मैं कभी भी एक साथ दो प्रमुख पदों को स्वीकार नहीं करूंगा क्योंकि इससे आप पर काफी दबाव पड़ता है। पेशेवर क्रिकेट आसान खेल नहीं है। मुझे लगता है कि मिसबाह को खुद इस बारे में सोचने और सही निर्णय लेने की आवश्यकता है। खराब प्रदर्शन के बाद कोई भी बहाना नहीं सुनना चाहता है।’’

इस पूर्व करिश्माई बल्लेबाज ने हाल के इंग्लैंड दौरे पर टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद ही कमजोर टीमें टेस्ट हार जाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत उपहार में दी। उस मैच में इंग्लैंड ने हमारी कमजोरियों को उजागर किया। हम अब भी टेस्ट में सही संयोजन और खिलाड़ियों को खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’

Open in app