टी-10 लीग में नहीं खेलेंगे शोएब मलिक, बेटे और पत्नी सानिया के लिए शेयर किया इमोशनल मैसेज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक ने क्रिकेट के नए फॉर्मेट टी-10 लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है।

By सुमित राय | Published: November 13, 2018 12:27 PM2018-11-13T12:27:52+5:302018-11-13T12:27:52+5:30

Pakistan Cricketer Shoaib Malik posts emotional message after pulling out of T10 League | टी-10 लीग में नहीं खेलेंगे शोएब मलिक, बेटे और पत्नी सानिया के लिए शेयर किया इमोशनल मैसेज

शोएब मलिक

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक ने क्रिकेट के नए फॉर्मेट टी-10 लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। टी-10 लीग से बाहर होने को लेकर शोएब ने ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया और लीग से बाहर होने का कारण बताया।

शोएब ने बताया कि वो टी-10 लीग खेलने के लिए तैयार थे, अपनी पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने लीग से अलग होने का फैसला किया है।

बता दें कि भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब ने 12 अप्रैल 2010 को शादी की थी। शादी के आठ साल बाद सानिया ने 29 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया। इसके बाद शोएब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने चले गए थे। अब उन्होंने पत्नी और बेटे के साथ समय बिताना चाहते हैं।

शोएब ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मिक्स फीलिंग के साथ बताना चाहूंगा कि मैं पंजाबी लीजेंट्स के साथ टी-10 लीग का हिस्सा नहीं रह पाऊंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं। ये मेरे के लिए काफी मुश्किल फैसला था। मेरी पत्नी चाहती हैं कि मैं खेलूं, लेकिन पत्नी और बेटे के आगे कुछ नहीं है। उम्मीद है आप सभी समझ सकेंगे।'

शोएब मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। हालांकि शोएब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि टी-10 क्रिकेट लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।

Open in app