कोहली से तुलना पर बोले पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद, 'विराट लकी क्योंकि उन्हें हमेशा मिला धोनी का साथ'

Ahmed Shehzad, Virat Kohli: पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद ने कोहली से तुलना पर कहा है कि भारतीय कप्तान लकी थे क्योंकि धोनी ने हमेशा उन पर भरोसा दिखाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2020 02:24 PM2020-05-16T14:24:41+5:302020-05-16T14:39:07+5:30

Pakistan Ahmed Shehzad opens up on comparison with Indian captain Virat Kohli | कोहली से तुलना पर बोले पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद, 'विराट लकी क्योंकि उन्हें हमेशा मिला धोनी का साथ'

पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद ने कहा कि लोग बिना बैकग्राउंड जाने करते हैं उनकी कोहली से तुलना (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने भी बहुत सारी सीरीज में बताया कि वो ड्रॉप होने वाले थे, लेकिन, माही ने उन्हें ड्रॉप नहीं होने दिया: शहजादरोहित का करियर भी उठा के देखें, बहुत सारी ऐसी परिस्थितियां आईं, जहां कि वो आराम से ड्रॉप हो सकते थे, लेकिन भरोसा दिखाया गया: शहजाद

कई लोग ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद का शुरुआती 13 टेस्ट में रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी बेहतर था। शहजाद ने तीन शतकों की मदद से अपने पहले 13 टेस्ट में 40.91 के औसत से 982 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने इतने ही मैचों में 35.82 के औसत से 788 रन बनाए थे, जिनमें दो शतक शामिल थे। 

यहां तक कि शहजाद ने इस दौरान रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ी बाबर आजम से भी बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बाद शहजाद अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे जबकि कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक जड़ दिए।

कोहली को हमेशा धोनी का समर्थन मिला: शहजाद

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली से अपनी तुलना को लेकर शहजाद ने क्रिकइनजिफ से कहा, 'बिल्कुल आता है (कोहली से तुलना पर दबाव)। हम लोग दो लोगों की तुलना करते हैं बगैर बैकग्राउंड जाने। एक खिलाड़ी को बनाने के लिए एक कोच, कप्तान, और क्रिकेट बोर्ड ये सब चीजें लगती हैं। आत्मविश्वास दिया जाता है।' 

शहजाद ने कहा, 'जब तक पूरा समर्थन नहीं होगा, एक खिलाड़ी जब तक अंदर बाहर होते रहेंगे, तो वो आत्मविश्वास टूट जाता है। फिर बचने की जंग शुरू होती है। विराट, बाबर, केन, जो रूट, रोहित सबका बैकग्राउंड देखो तो वो लकी भी रहे हैं। कोहली ने भी बहुत सारी सीरीज में बताया कि वो ड्रॉप होने वाले थे। लेकिन, माही ने उन्हें ड्रॉप नहीं होने दिया। भरोसा दिखाया और उस भरोसे का नतीजा आप देख रहे हैं। उस तरह आप रोहित का करियर भी उठा के देखें, बहुत सारी ऐसी परिस्थितियां आईं, जहां कि वो आराम से ड्रॉप हो सकते थे, लेकिन भरोसा दिखाया गया।'  

अहमद शहजाद अब तक 13 टेस्ट ही खेल पाए हैं, जबकि वनडे में उनका औसत थोड़ा बेहतर है और उन्होंने 81 वनडे में 32.56 के औसत से 2605 रन बनाए हैं जबकि 59 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 114.74 के स्ट्राइक रेट से 1471 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 से ज्यादा शतक लगा चुके हैं जबकि तीनों फॉर्मेट में उनका औसत 50 से ज्यादा का है।

Open in app