सरफराज अहमद को पाक टीम में वापसी के लिए करना चाहिए ये काम, इमरान खान ने दिया टिप्स

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान ने सरफराज अहमद को टीम में वापसी के लिए टिप्स दिए हैं।

By भाषा | Published: November 18, 2019 01:22 PM2019-11-18T13:22:31+5:302019-11-18T13:22:31+5:30

Pak PM Imran Khan advises Sarfaraz Ahmed to focus on domestic cricket to make comeback to national team | सरफराज अहमद को पाक टीम में वापसी के लिए करना चाहिए ये काम, इमरान खान ने दिया टिप्स

सरफराज अहमद को पाक टीम में वापसी के लिए करना चाहिए ये काम, इमरान खान ने दिया टिप्स

googleNewsNext
Highlightsविकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को पीसीबी ने तीनों प्रारूपों की टीम से पिछले महीने हटा दिया था।इमरान ने मिसबाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का भी समर्थन किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम से बाहर कप्तान सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य सरपरस्त और विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान इमरान ने मिसबाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का भी समर्थन किया।

सरफराज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी के फॉर्म और प्रदर्शन को टी20 क्रिकेट से आंकना चाहिए, बल्कि टेस्ट और वनडे इसकी कसौटी होना चाहिए। सरफराज राष्ट्रीय टीम में लौट सकता है, लेकिन उसे घरेलू क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए।’’

विकेटकीपर बल्लेबाज को पीसीबी ने तीनों प्रारूपों की टीम से पिछले महीने हटा दिया था। मिसबाह उल हक के बारे में इमरान ने कहा, ‘‘मिसबाह को कोच बनाने का कदम अच्छा है, क्योंकि वह ईमानदार और निष्पक्ष है। उसके पास अपार अनुभव भी है। उसके मार्गदर्शन में टीम यकीनन अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

Open in app