भारत ने 19 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को 171 रन से रौंद रचा था इतिहास, थामा था कंगारुओं का 16 टेस्ट से चला आ रहा विजय रथ

India beat Australia in Kolkata test 2001: भारत ने 15 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता टेस्ट में 171 रन से हराते हुए फॉलो ऑन खेलने के बावजूद जीत हासिल करते हुए रचा था इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2020 09:19 AM2020-03-15T09:19:02+5:302020-03-15T09:19:02+5:30

On This Day in 2001, India beat Australia by 171 runs in Kolkata test to write new history | भारत ने 19 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को 171 रन से रौंद रचा था इतिहास, थामा था कंगारुओं का 16 टेस्ट से चला आ रहा विजय रथ

गांगुली की कप्तानी में भारत ने 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था (ICC)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन खेलने के बावजूद 171 रन से रौंदा थाभारत के लिए लक्ष्मण-द्रविड़ ने जड़े थे जोरदार शतक, हरभजन सिंह ने ली थी हैट-ट्रिक

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने आज ही के दिन (15 मार्च) 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर ऑस्ट्रलिया को 171 रन से रौंदते हुए उसके 16 टेस्ट से चले आ रहे विजय रथ को रोक दिया था। इस टेस्ट मैच को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट मैचों में से एक गिना जाता है। 

ये टेस्ट इतिहास में केवल तीसरा ऐसा अवसर था जिसमें कोई टीम फॉलो ऑन खेलने के बावजूद जीत हासिल करने में सफल रही थी।

इस टेस्ट के वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की दमदार पारी, राहुल द्रविड़ के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए की गई 376 रन की दमदार साझेदारी और हरभजन सिंह के टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से पहली हैट-ट्रिक लिए जाने के लिए याद किया जाता है। 

2001 कोलकाता टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 171 रन से था रौंदा

स्टीव वॉ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और वॉ के शतक की मदद से पहली पारी में 445 का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए पहले दिन ही हरभजन सिंह ने रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को आउट करते हुए नया इतिहास रचा और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। 

लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में महज 171 रन पर समेटते हुए उसे फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हावी था और भारत का स्कोर दूसरी पारी में 254/4 था। 

लक्ष्मण और द्रविड़ ने की थी 376 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

चौथे दिन कमाल हुआ, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने पूरे दिन एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और 90 ओवर के खेल में 335 रन की अविजित साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 589/4 पर पहुंचा दिया।

पांचवें और आखिरी दिन वीवीएस लक्ष्मण 281 रन की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए जबकि राहुल द्रविड़ 180 रन बनाकर रन आउट हो गए, भारत ने अपनी दूसरी पारी 657/7 के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य दिया। 

इसके बाद पहली पारी में 7 विकेट झटकने वाले हरभजन सिंह ने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि तीन विकेट सचिन तेंदुलकर ने लिए और भारत ने ये टेस्ट मैच 171 रन से अपने नाम करते हुए कंगारुओं का 16 टेस्ट से चला आ रहा विजय रथ अभियान थाम लिया।  

Open in app