NZ vs WI: मैच से पहले कीमार रोच के गले मिले केन विलियम्सन, वजह कर देगी आपको इमोशनल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 3, 2020 03:23 PM2020-12-03T15:23:35+5:302020-12-03T15:36:15+5:30

NZ vs WI: Kane Williamson gesture towards bereaved Kemar Roach wins hearts | NZ vs WI: मैच से पहले कीमार रोच के गले मिले केन विलियम्सन, वजह कर देगी आपको इमोशनल

मैच से पहले कीमार रोच को गले लगाते न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच।कुछ दिन पहले कीमार रोच के पिता का हुआ था निधन।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने रोच को गले लगाकर दी सांत्वना।

New Zealand vs West Indies, 1st Test: न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच 3 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। हैमिल्टन में जारी इस मुकाबले की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। इस वाकये की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल मुकाबले से कुछ देर पहले केन विलियम्सन विपक्षी टीम के खिलाड़ी कीमार रोच से गले मिले। जिसके पीछे की वजह काफी भावुक थी। कुछ दिनों पहले कीमार रोच के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद विलियम्सन ने उन्हें सांत्वना देने के लिए ऐसा किया।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने लिया गेंदबाजी का फैसला

पहले टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक 2 विकेट गंवाकर 243 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को विल यंग के रूप में महज 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। यंग 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

शतक के करीब केन विलियम्सन, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

इसके बाद टॉम लैथम ने कप्तान विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाल लिया। लैथम 13 बाउंड्री की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए। दिन की समाप्ति तक फिलहला विलियम्सन 97, जबकि रॉस टेलर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच और शेनन गैब्रियल 1-1 सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

टी20 सीरीज जीत चुका न्यूजीलैंड, अब टेस्ट की बारी

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की है। आखिरी मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3-15 दिसंबर के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

Open in app