NZ vs SL: ऐतिहासिक साझेदारी और बारिश ने श्रीलंका को हार से बचाया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ

NZ vs SL, 1st Test: श्रीलंका ने अंतिम दिन बारिश के बीच बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराया।

By भाषा | Published: December 19, 2018 11:59 AM2018-12-19T11:59:33+5:302018-12-19T11:59:33+5:30

NZ vs SL, 1st Test: Rain and Epic partnership save Sri Lanka in New Zealand Test | NZ vs SL: ऐतिहासिक साझेदारी और बारिश ने श्रीलंका को हार से बचाया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ

NZ vs SL: ऐतिहासिक साझेदारी और बारिश ने श्रीलंका को हार से बचाया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ

googleNewsNext

वेलिंगटन, 19 दिसंबर। श्रीलंका ने अंतिम दिन बारिश के बीच बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराया, जबकि मेजबान टीम कुसाल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज की ऐतिहासिक साझेदारी को तोड़ने में विफल रही। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट 26 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

मेहमान टीम ने जब दूसरी पारी में तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे तब अंपायरों ने मैच ड्रॉ समाप्त कराने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम इस समय तक न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से नौ रन पीछे थी। बारिश के कारण अंतिम दिन सिर्फ 13 ओवर ही गेंदबाजी हो सकी।

मेंडिस ने नाबाद 141 रन, जबकि मैथ्यूज ने नाबाद 120 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 274 रन की अटूट साझेदारी की। श्रीलंका की टीम इस साझेदारी और मौसम की बदौलत मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।

श्रीलंका ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम की नाबाद 264 रन की पारी की बदौलत 578 रन बनाकर पहली पारी में 296 रन की बढ़त हासिल की थी।

श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मेंडिस और मैथ्यूज ने कल पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए उसे वापसी दिलाई।

Open in app