Nidahas Trophy: दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेशी टीम को कराया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

नागिन डांस का जलवा भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले में भी देखने को मिला, इस बार नागिन डांस कराया टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने।

By सुमित राय | Updated: March 19, 2018 09:21 IST2018-03-19T09:21:33+5:302018-03-19T09:21:33+5:30

Nidahas Trophy, T20 Tri Series, Ind v Ban: Social Media reaction after team India win over Bangladesh | Nidahas Trophy: दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेशी टीम को कराया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

Nidahas Trophy, T20 Tri Series, Ind v Ban: Social Media reaction after team India win over Bangladesh

टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की लास्ट गेंद पर छक्के की बदौलत बांग्लादेश को हराकर निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया। पूरी सीरीज में छाए नागिन डांस का जलवा भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला, लेकिन इस बार बांग्लादेश को नागिन डांस कराया टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने।

कार्तिक ने बांग्लादेश को ऐसे कराया नागिन डांस

भारत को आखिरी दो ओवरों में अब भी जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी, लेकिन मनीष पांडये के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक कुछ और ही ठान कर आए थे। रुबेल हसन की ओर से डाले गए 19वें ओवर में कार्तिक ने ताबड़तोड़ 22 रन बटोरे और आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में एक बार फिर नया मोड़ आया और पांचवें गेंद पर विजय शंकर कैच आउट हो गए।







अब एक गेंद पर भारत को पांच रन चाहिए थे और सामने एक बार कार्तिक थे। कार्तिक ने भी निराश नहीं किया और छक्का लगाते हुए भारत को जीत दिला दी। कार्तिक ने 8 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए। उनकी इस छोटी, लेकिन बेहतरीन पारी के कारण उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के लिए चुना गया





दिनेश कार्तिक से पहले रोहित शर्मा ने भी 42 गेंदों में 56 रनों की अहम पारी खेली। मनीष पांडेय ने 28 और लोकेश राहुल ने 24 रन टीम के खाते में जोड़े। भारतीय पारी के दौरान जब रोहित शर्मा चौके-छक्के लगाते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की क्लास ले रहे थे उस समय मैदान पर दर्शकों का भी जोश देखते बन रहा था। यहां तक कि कई श्रीलंकाई फैंस भी टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे और उनके बीच नागिन डांस भी जारी थी। इसी दौरान कमेंटेटर बॉक्स में बैठे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी खुद को नहीं रोक पाए और नागिन डांस करते देखे गए।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरो के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app