सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों की सैलरी में होगी कटौती

मुकुहलानी ने हालांकि यह नहीं बताया कि खिलाड़ियों के वेतन में कितनी कटौती की जाएगी।

By भाषा | Published: January 31, 2020 06:37 PM2020-01-31T18:37:40+5:302020-01-31T18:37:40+5:30

Zimbabwe cricketers to face salary cuts as national cricket board faces financial troubles | सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों की सैलरी में होगी कटौती

सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों की सैलरी में होगी कटौती

googleNewsNext

खराब वित्तीय स्थिति का सामना कर रहे जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करेगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तावेंगवा मुकुहलानी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एपी से कहा खर्च में कटौती करना जरूरी है और खिलाड़ियों के वेतन को कम करना इस प्रक्रिया का हिस्सा है।

मुकुहलानी ने हालांकि यह नहीं बताया कि खिलाड़ियों के वेतन में कितनी कटौती की जाएगी। इसका फैसला जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को करना है। इस बारे में हालांकि खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है यह जटिल विषय है लेकिन मुझे लगता है यह हर किसी को स्वीकार्य होगा। अगर हम हम आज समझौता करेंगे और कल बचें रहेंगे।’’

 

Open in app