नई दिल्ली, 30 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे रविवार को पहले बैटिंग करते हुए केवल 117 रनों पर सिमट गया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने कमजोर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के केवल दो बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा और एल्टन चिगुमबुरा 20 से ज्यादा रन बना सके।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 8.1 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, कगिसो रबादा ने 8 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। एंडिले फेलुकवायो और इमरान ताहिर ने भी 2-2 विकेट झटके। एक सफलता विलेम मल्डर को मिली।
किंबर्ले में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इसके बाद मसाकाद्जा (25) और सोलोमन मायर जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत करने उतरे। हालांकि, मायर बिना खाता खोले एंगिडी का शिकार हो गये। इसके क्रेग इरविन (7) ने विकेट पर जमने की कोशिश की लेकिन विलेम ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विकेट के गिरने का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और पूरी टीम 34.1 ओवर में सिमट गई।
मसाकाद्जा ने 52 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए वहीं, चिगुमबुरा ने 37 गेंदों पर 27 रन बनाए। चिगुमबुरा ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। जिम्बाब्वे को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन वनडे और फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।